Zarina Wahab Opens Shocking Secrets in Jiah Khan and Sooraj Pancholi Case She was Depressed जिया खान को था इस बात का डिप्रेशन, जरीना वहाब ने बताया- उसने सूरज को कॉल किया था लेकिन..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZarina Wahab Opens Shocking Secrets in Jiah Khan and Sooraj Pancholi Case She was Depressed

जिया खान को था इस बात का डिप्रेशन, जरीना वहाब ने बताया- उसने सूरज को कॉल किया था लेकिन...

जिया खान की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। इस मामले में सूरज पंचोली पर सवाल उठे और उन्हें कटघरे में खड़ा किया गया, लेकिन अब सूरज की मां जरीना वहाब ने बताया है कि कपल का महीने भर पहले ब्रेकअप हो चुका था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
जिया खान को था इस बात का डिप्रेशन, जरीना वहाब ने बताया- उसने सूरज को कॉल किया था लेकिन...

जिया खान की मौत के बाद सूरज पंचोली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। घटना 3 जून 2013 की है जब मुंबई के जुहू स्थित घर में जिया खान मृत पाई गईं। उनके ही घर में उनकी डेडबॉडी मिली थी और सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। कानूनी लड़ाई करीब 10 साल तक चली और फिर 2023 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी कर दिया। अब सूरज की मां जरीना वहाब ने जिया की मौत से जुड़ी घटनाओं और उनके बेटे ने उस वक्त क्या कुछ झेला, इस पर बोला है। जरीना ने बताया है कि जब जिया की मौत हुई तब जिया और सूरज साथ नहीं थे।

सूरज और जिया खान ने कर लिया था ब्रेकअप

जरीना वहाब ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में बताया, "एक चीज मैं साफ कर देना चाहती हूं कि बहुत से लोग सूरज के बारे में सोचते हैं। जब वो (जिया और सूरज) दोस्त थे, तब सलमान उन्हें लॉन्च करने जा रहा था। फिर मैंने इसे (सूरज पंचोली को) बताया कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने वाला है, इसलिए रुक जाओ। फिर इसने (सूरज) जाकर उसे (जिया) बताया कि मेरे माता-पिता नहीं चाहते हैं कि हम मिलें। इसलिए चलो ब्रेकअप कर लेते हैं। तो उसने पूछा कि क्या मैं कभी-कभी आकर तुमसे मिल सकती हूं? तो इसने कहा कि हां तुम एक दोस्त की तरह आकर मुझसे मिल सकती हो, लेकिन गर्लफ्रेंड की तरह नहीं।"

जिया ने की थी सूरज को कॉल करने की कोशिश

जरीना वहाब ने बताया कि वो घटना इन दोनों के ब्रेकअप के एक महीने बाद हुई थी। किसी को भी इस बारे में पता नहीं था। बल्कि वो तो किसी तेलुगू फिल्म के लिए साउथ जाने वाली थी। उसे वहीं पर रिजेक्ट कर दिया गया और वह काफी डिप्रेशन में थी। जरीना ने बताया कि मौत के दिन जिया ने सूरज से संपर्क करने की कोशिश की थी। जरीना वहाब ने इसी इंटरव्यू में कहा, "वह इतनी ज्यादा तनाव में थी कि सूरज को कॉल करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन शूटिंग की वजह से इसकी क्लासेज चल रही थीं। ये उसकी कॉल नहीं उठा पाया और जब बाद में इसने उसकी कॉल देखी तो मैसेज किया- अब मैं फ्री हूं, अगर तुम चाहो तो मुजे कॉल कर सकती हो।"

तेलुगू फिल्म में रिजेक्शन से डिप्रेशन में थीं जिया

जरीना ने बताया- लेकिन तब तक वो मर चुकी थी। अब हर कोई कह रहा है कि इसने उसे मारा... यह बहुत गलत है। वो बेचारी लड़की बहुत स्वीट थी, लेकिन सिर्फ ईश्वर जानता है कि उसके साथ क्या हुआ। सीनियर एक्ट्रेस जरीना वहाब ने बताया कि जिया तेलुगू फिल्म में रिजेक्शन से बहुत ज्यादा आहत थी और उसी फिल्म में बाद में रकुल प्रीत सिंह को ले लिया गया। जब जिया साउथ में अपनी किस्मत आजमा रही थीं तब सूरज ने तो उसे फूल भी भेजे थे। लेकिन जो कुछ भी हुआ ठीक नहीं हुआ, लोगों ने चीजों को गलत समझा। अब आप किस-किसको जाकर सफाई देते फिरेंगे? लेकिन उसे बहुत खराब वक्त देखना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।