सीएचसी पर नहीं बदले जा रहे बेडशीट, हरकत में स्वास्थ्य प्रशासन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडशीट कलर कोड का पालन नहीं

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडशीट कलर कोड का पालन नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत शासन को मिली है। शासन की सख्ती से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। औचक निरीक्षण के साथ ही जूम मीटिंग से स्वास्थ्य केंद्रों के बेडशीट की जांच की जाएगी और कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल,18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 191 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए हर दिन बेडशीट को बदलना है।
बेड शीट बदला जाता है या नही इसकी निगरानी करने के लिए शासन ने दिन के हिसाब से कलर कोड जारी किया है। लेकिन जिला अस्पताल को छोड़कर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडशीट कलर कोड का पालन नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत शासन को मिली है। बेड पर इस दिन इस कलर की रहेगी बेडशीट दिन बेडशीट कलर सोमवार सफेद मंगलवार नारंगी बुधवार हरा गुरूवार पीला शुक्रवार पिंक शनिवार नीला रविवार भूरा/स्लेटी सरकारी अस्पताल में लगे बेड के हर दिन बेडशीट बदलना है। इसके लिए कलर कोड जारी किया गया है। शासन इसकी ऑनलाइन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी कर रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों को बेडशीट कलर कोड का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग हर रोज की जाएगी। औचक निरीक्षण के साथ ही जूम मीटिंग के माध्यम से भी कलर कोड की जांच की जाएगी। कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।