Fire in a passenger train standing at Katihar station guard coach engulfed in flames chaos ensued कटिहार में स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग, गार्ड कोच धधका; मच गई अफरा-तफरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFire in a passenger train standing at Katihar station guard coach engulfed in flames chaos ensued

कटिहार में स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग, गार्ड कोच धधका; मच गई अफरा-तफरी

सिलीगुड़ी से मालदा कोर्ट आ रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन बोगी में अचानक आग लग गई। घटना में किसी का हाताहत नहीं हुआ है, गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है। आग की लपटों और धुएं के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारTue, 20 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार में स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग, गार्ड कोच धधका; मच गई अफरा-तफरी

कटिहार रेल डिवीजन के गैसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सिलीगुड़ी से मालदा कोर्ट आ रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन बोगी में अचानक आग लग गई । गैसल स्टेशन के समीप ट्रेन के गार्ड कोच में आग लगने की घटना से कोच में सवार गार्ड और आसपास के पैसेंजर में अफरा- तफरी का माहौल व्याप्त हो गया । रेल अधिकारी और कर्मचारी पहले ही वहां पहुंच चुके थे। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं, और अब आग पर काबू पा लिया गया है।

कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने भी इस घटना की पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि घटना में किसी का हाताहत नहीं हुआ है, गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है। अगलगी की घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग की लपटों और धुएं के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:गनीमत रही, नहीं तो... गेटमैन की लापरवाही से सिलेंडर लदी पिकअप पर रेलवे फाटक गिरा
ये भी पढ़ें:पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस की एस-2 बोगी में भड़की आग; सामान लेकर भागे यात्री
ये भी पढ़ें:चेन खींच ट्रेन रोकी, बोगी में घुस महिलाओं से अभद्रता और यात्रियों को पीटा
ये भी पढ़ें:पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा; दो यात्री घायल

शुरुआती अनुमान में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण सामने आएगा। गायसल स्टेशन कटिहार रेल डिवीजन का अहम स्टेशन है। यह किशनगंज और कटिहार के बीच व्यस्त मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग पर रोज कई पैसेंजर और मालगाड़ियां चलती हैं। आग की लपटों और धुएं के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर हालात पर काबू पाया।