चेन खींच ट्रेन रोकी, बोगी में घुस महिलाओं से अभद्रता और यात्रियों को पीटा;बिहार में अपराधियों का तांडव
- पीड़ितों ने जमुई स्टेशन पहुंचकर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने घायलों को उपचार के लिए भेजा। सभी पीड़ित जमुई जिले में झाझा के दादपुर के रहने वाले हैं। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है। इसके माध्यम से रेल पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

बिहार में अपराधियों ने ट्रेन के अंदर घुस जमकर तांडव मचाया है। लखीसराय जिले में मनबढ़ युवकों ने किऊल-झाझा रेलखंड के बीच मंगलवार की शाम करीब पांच बजे भलुई हाल्ट पर चेनपुलिंग कर आधा घंटे तक हावड़ा-मोकामा ट्रेन रोकी और एक बोगी में सवार छह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। इसके बाद युवक भलुई हाल्ट से ही उतरकर भाग निकले। पीड़ितों ने जमुई स्टेशन पहुंचकर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने घायलों को उपचार के लिए भेजा। सभी पीड़ित जमुई जिले में झाझा के दादपुर के रहने वाले हैं। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है। इसके माध्यम से रेल पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
दादपुर निवासी संदीप पासवान अपने पिता के श्राद्ध कर्म के बाद सपरिवार सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। मननपुर स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही दो-तीन मनबढ़ युवक ट्रेन में चढ़े और सीट पर बैठी महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। सीट पर बैठने को लेकर भी उन्होंने जबरदस्ती की। परिजनों ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने फोन कर करीब दर्जनभर साथियों को बुला लिया और भलुई हाल्ट पर चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी।
इसके बाद उन्होंने संदीप पासवान के परिवार के लोगों को पीटना शुरू किया। मारपीट में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। बदमाश भलुई हाल्ट पर ही उतरकर भाग निकले। मारपीट के बाद परिजन भलुई हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध करने लगे, जिससे करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। लोगों के समझाने के बाद पीड़ित परिवार ने जमुई स्टेशन पहुंचकर रात करीब आठ बजे जीआरपी को सूचना दी।
जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार देव ने सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने कहा कि मारपीट में दादपुर के जितेन्द्र पासवान, रवि पासवान एवं दिलीप पासवान आदि चोटिल हैं। वीडियो के जरिये बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।