seized liquor reached to mafia from police station ssp suspend thanedar in bihar जब्त शराब थाने से धंधेबाज के पास कैसे पहुंच गई, बिहार में गजब कांड; थानेदार सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़seized liquor reached to mafia from police station ssp suspend thanedar in bihar

जब्त शराब थाने से धंधेबाज के पास कैसे पहुंच गई, बिहार में गजब कांड; थानेदार सस्पेंड

  • ठेकेदार अपने लेबर से थाने से शराब के कार्टन निकलवा कर गड्ढे तक पहुंचवा रहा था। इसी दौरान लेबर ने 17 कार्टन शराब ठेकेदार की कार में लाद दिया, जिसे लेकर वह निकल गया। इधर, इसकी जानकारी सीडीपीओ टाउन सीमा देवी तक पहुंच गई। उन्होंने विशेष टीम गठित कर दी। टीम ने बेला के धीरनपट्टी में शराब जब्त कर ली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाताWed, 12 March 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
जब्त शराब थाने से धंधेबाज के पास कैसे पहुंच गई, बिहार में गजब कांड; थानेदार सस्पेंड

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में गजब कांड हुआ है। यहां जब्त की गई जिस शराब को नष्ट करने के लिए थाने में रखा गया था वो शराब फिर से धंधेबाज के पास पहुंच गई। मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां बेला थाने में विनष्टीकरण की बजाय जब्त शराब माफिया को सौंप दी गई। थाने से 17 कार्टन शराब कार में लादकर धंधेबाज निकल गया। थाने से शराब की खेप लेकर निकला धंधेबाज रास्ते में धीरनपट्टी में विशेष पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में जब बेला थाने से शराब खरीदकर लाने की बात बताई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जांच में बेला थाने के प्राइवेट मुंशी की संलिप्तता सामने आई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूरे मामले में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी सुशील कुमार ने बेला थानेदार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने जांच के लिए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। टीम में एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और अन्य शामिल हैं। टीम बेला थाने का सीसीटीवी खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि थाने के पुलिस कर्मी की इसमें संलिप्तता तो नहीं है।

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू की जांच के लिए अब तक क्यों नहीं बना लैब, 6 साल से बन रहा प्लान

बेला थाने में सालभर में जब्त हुई शराब का मंगलवार को विनष्टीकरण होना था। इलाके में सक्रिय एक धंधेबाज को ही विनष्टीकरण का ठेका दिया गया था। मौके पर मजिस्ट्रेट व थानेदार की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन बेला थानेदार रंजना वर्मा मौके पर नहीं थी। थाना परिसर में ही पीछे खाली जगह पर गड्ढा खोदकर शराब नष्ट की जा रहा थी।

ठेकेदार अपने लेबर से थाने से शराब के कार्टन निकलवा कर गड्ढे तक पहुंचवा रहा था। इसी दौरान लेबर ने 17 कार्टन शराब ठेकेदार की कार में लाद दिया, जिसे लेकर वह निकल गया। इधर, इसकी जानकारी सीडीपीओ टाउन सीमा देवी तक पहुंच गई। उन्होंने विशेष टीम गठित कर दी। टीम ने बेला के धीरनपट्टी में शराब जब्त कर ली।

ये भी पढ़ें:तनिष्क शोरूम लूटकांड में उत्तर बिहार के गिरोह पर शक, पटना समेत कई शहरों में रेड

मामले की जांच कर रहे सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि दोषी पाते हुए थाने के प्राइवेट मुंशी और शराब विनष्टीकरण कराने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी की जांच में अन्य की संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि बेला थाने के प्राइवेट मुंशी और एक निजी ठेकेदार ने विनष्टीकरण के दौरान 17 कार्टन शराब गायब किया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। लापरवाही में बेला थानेदार को सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के गौरव वापस लाइब.., मॉरीशस में पीएम मोदी भोजपुरी में क्या-क्या बोले