गनीमत रही, नहीं तो... गेटमैन की लापरवाही से सिलेंडर लदी पिकअप पर रेलवे फाटक गिरा, जमुई मे टला हादसा
जमुई जिले में गेट मैन की लापरवाही से गैस सिलेंडर से लदी पिकअप वाहन पर रेलवे फाटक गिर गया। इससे रेलवे फाटक टूटकर टेढ़ा हो गया। जिसके बाद स्लाइडिंग गेट को चालू कर ट्रेन परिचालन को सामान्य रखा गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जमुई जिले कझाझा-जसीडीह रेलखंड के मध्य सिमुलतला रेलवे स्टेशन के निकट लोहिया चौक स्थित रेलवे फाटक संख्या 36 स्पेशल टी पर एक बड़ा हादसा टल गया। जब गुरूवार की दोपहर रेलवे फाटक संख्या 36 स्पेशल टी के गेट मैन की लापरवाही से गैस सिलेंडर से लदी पिकअप वाहन पर रेलवे फाटक गिर गया। इससे रेलवे फाटक टूटकर टेढ़ा हो गया। जिसके बाद स्लाइडिंग गेट को चालू कर ट्रेन परिचालन को सामान्य रखा गया। जबकि सिमुलतला चकाई मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक के दोनों ओर लंबी वाहन का कतार लग गया।
रेलवे फाटक के दोनों ओर से दर्जनों वाहन खड़ी रही। घटना की सूचना गेटमैन ने सिमुलतला स्टेशन को दिया, जिसके बाद सिमुलतला आरपीएफ शंकर दास अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन व चालक को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए वाहन मालिक दूसरे साथी की मदद से वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया।
इसके बाद देर शाम तक चालक को आरपीएफ अपने साथ बैरक में ले गया और देर शाम इसे भी छोड़ दिया। चालक की पहचान सिमुलतला गांव के कैलाश यादव के रूप में हुआ है। वहीं वाहन मालिक सिमुलतला बाजार निवासी मिट्ठू सिंह बताया जा रहा है।