Anupama Twists: अपकमिंग लीप पर बोले शिवम खजूरिया, यहां से कहानी में आएगा पेचीदा मोड़
Anupama Serial Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में फिर एक नया लीप आने जा रहा है जिसके बाद कहानी में कुछ नए किरदार जुड़ सकते हैं और कुछ पुराने को अलविदा किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में जल्द ही एक लीप आने वाला है जिसके बाद चीजें पूरी तरह बदल जाएंगी। लेकिन उससे पहले यह दर्शकों की जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि आखिर ऐसी क्या वजह होगी जिसके चलते अनुपमा को अपना घर-परिवार सब कुछ छोड़ना पड़ेगा। साथ ही साथ फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि इस लीप के बाद कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी? क्या कुछ नए किरदारों की एंट्री होगी, या फिर मेकर्स पुराने किरदारों में से कुछ को वापस लाएंगे। इसी बीच शो में आने जा रहे लीप पर शिवम खजूरिया ने अपना रिएक्शन दिया है।
अपकमिंग लीप पर बोले शिवम
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम कोठारी का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया ने शो के अपकमिंग लीप के बारे में बताया कि इस ट्विस्ट ने सब कुछ बदलकर रख दिया है और किसी ने भी इसके बारे में नहीं सोचा था। शिवम ने कहा कि अनुपमा अचानक गायब हो जाएगी और यह बात सभी किरदारों को हिलाकर रख देगी। शिवम खजूरिया ने कहा कि कहानी में इस तरह का बोल्ड फैसला जरूरी था। बता दें कि नए प्रोमो में दिखाया गया है, कि फिर एक बार अनुपमा अपनी बेटी का दिल तोड़ देगी।
जल्द शुरू होगा एक नया सफर
शिवम खजूरिया ने कहा, "ये लीप और ट्विस्ट ना सिर्फ कहानी में और गहराई पैदा करेंगे बल्कि लोगों को इससे जोड़े रखेंगे। आने जा रहा यह ट्विस्ट इमोशन्स से लबरेज होगा और दर्शकों को बहुत मजबूती से हिट करेगा। मैं यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं कि यह नया चैप्टर किस तरह आगे बढ़ेगा। जाहिर तौर पर यह कहानी में एक टर्निंग प्वॉइंट साबित होने वाला है। दर्शकों के जेहन में ढेरों सवाल होंगे, लेकिन अभी के लिए उन्हें यह शो देखते रहना होगा। क्योंकि जल्द ही एक नया सफर शुरू होने जा रहा है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।