Tragic Accident Tractor Collides with Bike in Sant Kabir Nagar One Dead ट्रैक्टर-बाइक में हुई टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Accident Tractor Collides with Bike in Sant Kabir Nagar One Dead

ट्रैक्टर-बाइक में हुई टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में करहना प्रतापुर मोड़ के

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 3 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-बाइक में हुई टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में करहना प्रतापुर मोड़ के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की सूचना के अनुसार धर्मसिंहवा थाना के हकीम राई निवासी ओम विष्णु विश्वकर्मा (25) पुत्र बेचन व सूरज गौड़ (18) पुत्र राजकुमार बाइक से मेंहदावल से आ रहे थे। वे दोनों करहना प्रतापपुर मोड़ पर पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर होने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चालक सत्येन्द्र पुत्र गोला परहिया नीचे गिर पड़ा।

गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। वह पास के एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। मूल रूप से झारखंड के लातेहार जिले के थाना फेरहन के गांव बंधुआ का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मेंहदावल भेज दिया गया। वहां दोनों का इलाज किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।