Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFree Agnikarma Medical Camp in Prayagraj on May 4 by World Ayurveda Council
अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन कल
Prayagraj News - प्रयागराज में 4 मई को विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा भारत सेवाश्रम संघ के सभागार में नि:शुल्क अग्निकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न त्वचा रोगों के उपचार और दवाओं का वितरण किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 11:24 AM

प्रयागराज। विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से चार मई को तुलाराम बाग स्थित भारत सेवाश्रम संघ के सभागार में नि:शुल्क अग्निकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉ. जे. नाथ के अनुसार इस मौके पर चिकित्सा की टीम गुरुखुल, मस्से, तिलकालक, पैपिलोमा, त्वचा अंकुर, जलार्वुद व संघि एवं एड़ी के दर्द संबंधी व्याधियों के परामर्श, उपचार के साथ दवाएं वितरित की जाएंगी। चिकित्सकों की टीम में डॉ.एसएस उपाध्याय, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. पीएम पांडेय, ब्रह्मकुमार द्विवेदी, डॉ. एमडी दुबे, डॉ. एससी दुबे मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।