Gurugram s Abhishek Panchwatkar Wins Gold at 11th Budokan International Karate Championship in Dubai दुबई से पदक जीतकर लौटे अनर्घ्य को सम्मानित किया, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram s Abhishek Panchwatkar Wins Gold at 11th Budokan International Karate Championship in Dubai

दुबई से पदक जीतकर लौटे अनर्घ्य को सम्मानित किया

गुरुग्राम के अनर्घ्य अभिषेक पांचवाटकर ने दुबई में आयोजित 11वें बुडोकन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुमाइट वर्ग में विजय प्राप्त की और काता में कांस्य पदक हासिल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 4 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
दुबई से पदक जीतकर लौटे अनर्घ्य को सम्मानित किया

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दुबई में आयोजित 11वें बुडोकन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गुरुग्राम के अनर्घ्य अभिषेक पांचवाटकर ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। लौटने पर शनिवार को खिलाड़ी को सेक्टर पांच में सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में हरियाणा के गुरुग्राम के अनर्घ्य अभिषेक पांचवाटकर ने कुमाइट वर्ग में विजय प्राप्त कर काता में कांस्य पदक हासिल किया। 26 अप्रैल को दुबई के संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित प्रतिष्ठित 11वें बुडोकन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप हुआ। इसमें लगभग 17 विभिन्न देशों के 900 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु और भार वर्गों में भाग लिया। गुरुग्राम के अनर्घ्य की इस अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में कठिन परीक्षण और चयन प्रक्रियाएं शामिल थीं।

जहां उनके असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें इस प्रतिष्ठित वैश्विक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का स्थान दिलाया। कुमाइट में उनके स्वर्ण पदक ने न केवल उन्हें एक सुंदर ट्रॉफी दिलाई, बल्कि भारतीय दल को भी गर्व से भर दिया। काता में उनके कांस्य पदक ने उनके बहुमुखी कौशल और कराटे तकनीकों की महारत को और उजागर किया। अनर्घ्य की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि उनके कोच, सेंसेई विक्रम तिहाल और हेड कोच शिहान सुनील सैनी के मार्गदर्शन में प्राप्त किया। उनके विशेषज्ञ प्रशिक्षण और उनकी क्षमता में विश्वास उनके कराटे के रूप में विकास और इस अंतर्राष्ट्रीय पहचान को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण रहे हैं। स्पोर्ट्स शिटोकाई कराटे फेडरेशन, इंडिया जिसका अनर्घ्य ने प्रतिनिधित्व किया। हेड कोच शिहान सुनील सैनी ने अनर्घ्य की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने अनर्घ्य को उत्कृष्टता की अपनी खोज जारी रखने और भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।