Tension in Faridabad Provocative Posters Discovered Outside Educational Institutions and Homes घरों और शिक्षण संस्थानों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चिपकाए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTension in Faridabad Provocative Posters Discovered Outside Educational Institutions and Homes

घरों और शिक्षण संस्थानों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चिपकाए

फरीदाबाद की सुंदर कॉलोनी में चार शिक्षण संस्थानों और कई घरों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चिपकाए गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने सभी पोस्टर हटाकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 4 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
घरों और शिक्षण संस्थानों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चिपकाए

फरीदाबाद। सुंदर कॉलोनी स्थित चार शिक्षण संस्थानों समेत कई घरों के बाहर किसी ने भड़काऊ पोस्टर चस्पा कर दिए। इससे आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित शाकिर परिवार के साथ सुंदर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि एक मई की रात करीब 11.30 बजे वह परिवार के साथ अपने घर पर थे। कुछ देर बाद उन्हें कोई काम याद आया। इस बाबत वह घर का दरवाजा खोलकर बाहर आए तो होश उड़ गए।

आसपास स्थित चार शिक्षण संस्थानों और कई घरों के बाहर विवादित और भड़काऊ पोस्टर चिपकाए गए थे। उन पोस्टर पर अपशब्द भी लिखे गए थे। इससे क्षेत्र में सौहार्द बिगड़ने की आशंका बढ़ गई। आशंका है कि कुछ शरारती तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर पोस्टर चस्पा किए हैं। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही सारन थाना और पवर्तीया कॉलोनी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सारे विवादित पोस्टर हटवाए। पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना और चौकी की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।