पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहन चालकों को मिला हेलमेट व जैकेट
Kushinagar News - कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सभी थानों के पुलिस कर्मियों को सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, वाटर बॉटल और फ्लोरोसेंट जैकेट वितरित किए। यह कदम पुलिस की कार्यक्षमता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए...

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को जनपद के समस्त थानों के पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को हेलमेट, वाटर बॉटल व फ्लोरोसेंट जैकेट का वितरण किया। एसपी ने पुलिस लाइन में जनपद कुशीनगर के समस्त थानों के पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आवश्यक उपकरणों का वितरण किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों से लगातार भ्रमण व रात्रि गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों को हेलमेट, वाटर बॉटल, फ्लोरोसेंट जैकेट आदि सामग्री प्रदान की गई। एसपी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका वाहन चालक निभाते हैं।
वाहन अपने-अपने बीट क्षेत्रों में दिन-रात भ्रमणशील रहकर प्रत्येक सूचना पर त्वरित पहुंच सुनिश्चित करते हैं, जिससे अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है। यह पुलिस कर्मी न केवल रात्रि और दिन के समय नियमित गश्त करते हैं, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह वाहन सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने में सहायक बनते हैं, जिससे जनपद में यातायात संबंधित अव्यवस्था को कम करने में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त यह सम्मन, वारंट तामिला और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इन वाहनों की त्वरित गतिशीलता और पहुंच के कारण पुलिस कर्मी समयबद्ध तरीके से कार्रवाई कर पाती है। एसपी ने पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों के पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल 48 वाहनों पर सवार कुल 96 पुलिसकर्मियों में सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी लाइन्स उमेश चन्द्र भट्ट, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय, प्रतिसार निरीक्षक रुपेश कुमार, पीआरओ उपेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।