नीट परीक्षा के लिए केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू
Badaun News - राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 के लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश जारी है। परीक्षा दो बजे शुरू होकर पांच बजे समाप्त होगी। सात केंद्रों पर 2,839 परीक्षार्थियों को...
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश का सिलसिला जारी है। डेढ़ बजे परीक्षा केंद्रों का गेट बंद हो जाएगा। दो बजे से परीक्षा शुरू होकर पांच बजे संपन्न होगी। परीक्षा केंद्रों पर नामित मजिस्ट्रेट पहुंच चुके हैं। सात केंद्रों पर 2,839 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। नीट परीक्षा के लिए केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, दास महाविद्यालय, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 11:30 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश का सिलसिला जारी है।
परीक्षार्थियों की गेट पर तलाशी ली जा रही है। परीक्षार्थी केंद्र के अंदर पहुंचकर बायोमैट्रिक प्रकिया से गुजरने के बाद कक्ष के अंदर तक जा रहे हैं। परीक्षा नोडल केंद्रीय विद्यालय शेखुपुर के प्रधानाचार्य सम्राट कोहली ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश का सिलसिला जारी है। डेढ़ बजे परीक्षा केंद्रों के गेट बंद हो जाएंगे। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।