तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की मौत
Moradabad News - भोजपुर में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें युवक की पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई। युवक और उसका तीन साल का बेटा गंभीर घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और यातायात...
भोजपुर। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोरबाकु से आगे एक हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि वह और एक तीन साल का बेटा गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यातायात भी करीब 15 मिनट तक प्रभावित रहा। रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक बाइक पर सवार होकर थाना डिलारी के आलियाबाद निवासी मोहम्मद यूनुस पत्नी तबस्सुम व 3 वर्ष का एक बेटा सिरकान और डेढ़ वर्ष का बेटा मोहम्मद साद जा रहे थे।
ग्राम पंचायत कोरबाकु से आगे एक अस्पताल के सामने तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की पत्नी और उसके डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद यूनुस और उसका एक तीन साल का बेटा गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह से करीब 15 मिनट यातायात भी प्रभावित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।