Jamshedpur Hospital Tragedy Three Dead Judge Visits Injured Patients घायलों और मृतकों के परिजनों की मदद करेगा झालसा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Hospital Tragedy Three Dead Judge Visits Injured Patients

घायलों और मृतकों के परिजनों की मदद करेगा झालसा

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मेडिसिन विभाग का बरामदा ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय ने अस्पताल का दौरा किया, घायल मरीजों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
घायलों और मृतकों के परिजनों की मदद करेगा झालसा

जमशेदपुर।एमजीएम अस्पताल में मेडिसिन विभाग के बरामदा ढहने से तीन मौत और दो घायल होने की घटना के अगले दिन घटना की जानकारी लेने और मरीजों की मदद करने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभारी विमलेश कुमार सहाय एमजीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल मरीजों से बातचीत की और उनसे उनकी समस्याएं जानी। यह भी पूछा कि उनके परिजनों से कैसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक से यह भी जानकारी ली कि जो महिला मरीज घायल है और उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है उसकी देखभाल कौन कर रहा है। वह महिला को देखने टीएमएच अस्पताल भी गए।

उन्होंने मृतकों के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी ली। विमलेश कुमार सहाय ने बताया कि झालसा (राज्य विधिक सेवा प्राधिकार) के निर्देश पर वह अस्पताल पहुंचे हैं और मरीजों को सरकार द्वारा घोषित राशि सहित अन्य जिस तरह की भी मदद की जरूरत होगी दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अधीक्षक उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी से कार्यालय में बैठकर बात की और अस्पताल से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट अधीक्षक से मांगी गई है और इसे झालसा को भेजा जाएगा।इस दौरान उनके साथ सीजेएम शहर डालसा के प्रभारी सचिव अभिषेक कुमार, डालसा के पीएलवी नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।