Principal librarian slap each other teachers fighting inside school Khargone MP video viral प्रिंसिपल-लाइब्रेरियन के बीच जमकर चले थप्पड़, MP के खरगोन में स्कूल के अंदर टीचरों में मारपीट का वीडियो वायरल, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Principal librarian slap each other teachers fighting inside school Khargone MP video viral

प्रिंसिपल-लाइब्रेरियन के बीच जमकर चले थप्पड़, MP के खरगोन में स्कूल के अंदर टीचरों में मारपीट का वीडियो वायरल

टीचरों का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है। प्रशासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों टीचरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, खरगोनSun, 4 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
प्रिंसिपल-लाइब्रेरियन के बीच जमकर चले थप्पड़, MP के खरगोन में स्कूल के अंदर टीचरों में मारपीट का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बाल खींचने से लेकर थप्पड़ों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

एक स्कूल में दो महिला शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हो गई। वायरल वीडियो में दिख रही एक महिला स्कूल की प्राचार्य है जबकि, दूसरी महिला स्कूल की लाइब्रेरियन (शिक्षिका)है । हैरानी की बात है कि दोनों ही महिला शिक्षिकाएं अपने पद की मर्यादा भूल गईं।

स्कूल कैंपस के अंदर ही दोनों के बीच बाल खींचने से लेकर जमकर थप्पड़ों की बरसात भी हुई। आरोप है कि एक टीचर ने दूसरी शिक्षिका का मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया जिससे फोन टूट गया।

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है। प्रशासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों टीचरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनो को ही तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

मामले की जांच जांच की जा रही है। आपको बता दें कि खरगोन जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोनों टीचरों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए हैं, जिसकी जांच जारी है। यही नहीं मेडिकल के लिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया । जहां प्राचार्य दाहिया आईसीयू में भर्ती हो गयीं, और लाइब्रेरियन मधुरानी भी वार्ड में भर्ती हुई हैं ।

इधर मामले की सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने स्कूल और जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। प्रशासन के आदेश पर मामले की जांच कर रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। सूत्रों की बात मानें तो रिपोर्ट के आधार पर प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है।

रिपोर्ट: निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।