up top news today 4 may weather crime accident politics updates yogi adityanath akhilesh mayawati UP Top News Today: कानपुर में आग से 7 दुकानें जलकर खाक, लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर हादसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 4 may weather crime accident politics updates yogi adityanath akhilesh mayawati

UP Top News Today: कानपुर में आग से 7 दुकानें जलकर खाक, लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर हादसा

कानपुर के किदवई नगर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसमें ट्टटर की सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं, उन्‍नाव के औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अटिया गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्‍लीपर बस ट्रक में जा घुसी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: कानपुर में आग से 7 दुकानें जलकर खाक, लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर हादसा

UP Top News Today 04 May 2025: कानपुर के किदवई नगर की चालीस दुकान बाजार में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह 4:30 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग ने ट्रांसफामर के बगल में कब्जा करके लगाई गई ट्टटर की सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं कानपुर के ही नवाबगंज में मकान के नीचे के हिस्से में स्थित टेडी वियर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान मकान में मौजूद लोगों ने पड़ोसियों की छत से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, हादसे के दौरान मकान में सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई।

वहीं, उन्‍नाव के औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अटिया गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां शनिवार की देर रात एक स्‍लीपर बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इससे बस बेकाबू हो गई और ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 30 यात्री घायल हो गए हैं। ड्राइवर, ग्रेटर नोयडा से 40 सवारियां लेकर गोरखपुर जा रहा था। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद 14 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज