डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में भिड़े बराती, मारपीट के बीच एक युवक की मौत
यूपी के बाराबंकी में एक युवक को मारा-पीटा गया। गंभीर हालत में युवक की मौत हो गई। मार-पीट का कारण डीजे पर डांस को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। बताया गया कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के भिखारा गांव में शनिवार के रात आई बारात में डीजे पर डांस करने के दौरान बराती पक्ष के युवक आपस में भिड़ गए।

यूपी के बाराबंकी में एक युवक को मारा-पीटा गया। गंभीर हालत में युवक की मौत हो गई। मार-पीट का कारण डीजे पर डांस को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। बताया गया कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के भिखारा गांव में शनिवार के रात आई बारात में डीजे पर डांस करने के दौरान बराती पक्ष के युवक आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे आनंद फाइनेंस सीएफसी हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत की खबर पुलिस और युवक के परिजनों को दी गई। घटना की खबर लगते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पेचरुआ गांव निवासी कबीर दास रावत के पुत्र रामसेवक की बरात शनिवार की रात हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के भिखरा गांव गई थी। डीजे पर डांस करने के दौरान बरातियों में विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में वहां मारपीट शुरू हो गई एक पक्ष ने बरात गए गोकुल (20) पुत्र शिवराम निवासी ग्राम पेचरुआ थाना लोनी कटरा की जमकर पिटाई कर दी। इसमें वहां गंभीर रूप से घायल हो गया।
मारपीट से घायल युवक बेहोश हो गया। युवक के अचेत होते ही वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सीएचसी के डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। युवक की हालत बेहद गंभीर थी। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा और शादी में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।