वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
Kausambi News - रविवार भोर को मंदर मोड़ के पास एक ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे चालक दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह कटहल लोड कर मुंडेरा मंडी जा रहा था। घटना के बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंचे।...

पूरामुफ्ती थाने के मंदर मोड़ के समीप रविवार भोर कटहल लोड कर मुंडेरा मंडी जा रहे ई-रिक्शा में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। ई-रिक्शा के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनका निवासी 36 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र जागेश्वर प्रसाद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। रविवार की भोर में वह ई-रिक्शा में कटहल लाद कर मुंडेरा मंडी जा रहा था। मंदर मोड़ के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
इससे ई-रिक्शा पलट गया और उसके नीचे दबकर चालक दिलीप की मौत हो गई। जानकारी के बाद परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत चालक के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी शालिनी, बेटा राजा बाबू और प्रिंस का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन और उसके चालक की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।