युवाओं ने की शिवसेना की सदस्यता ग्रहण
Muzaffar-nagar News - शिवसेना के सदस्यता अभियान के तहत आज तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजीव शंकर और अन्य सदस्यों ने युवाओं को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।...

शिवसेना द्वारा चलाये जा रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत आज तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर, मंडल प्रमुख शरद कपूर व महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने रामपुरी निवासी पर हेमंत शर्मा समेत सभी युवाओं को पटका पहनकर शिवसेना की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि शिवसेना का विस्तार दिन प्रतिदिन पश्चिम उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। हेमंत शर्मा नवनियुक्त शिव सेना युवा जिला अध्यक्ष के साथ गो सेवक निशु ने भी अपने साथियों के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। हेमंत शर्मा के साथ निशु, अंकुर जैन, हेमंत कश्यप, रोहन धीमान, हर्षित धीमान, रोहित धीमान, ललित रोहिल्ला, शैलेंद्र विश्वकर्मा आदि युवा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।