ADO Panchayat Files Complaint After Abusive Encounter During School Inspection एडीओ पंचायत ने लगाया धक्का-मुक्की व अभद्रता का आरोप, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsADO Panchayat Files Complaint After Abusive Encounter During School Inspection

एडीओ पंचायत ने लगाया धक्का-मुक्की व अभद्रता का आरोप

Gangapar News - मांडा। जांच करने गये एडीओ पंचायत के साथ ग्राम विकास अधिकारी और उनके पति

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 4 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
एडीओ पंचायत ने लगाया धक्का-मुक्की व अभद्रता का आरोप

जांच करने गये एडीओ पंचायत के साथ ग्राम विकास अधिकारी और उनके पति ने अभद्रता करते हुए गालीगलौज व धक्का मुक्की की। एडीओ पंचायत ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार की है। मांडा ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमाकांत पांडेय ने मांडा थाने में रविवार दोपहर तहरीर दी कि वे क्षेत्र के बरहा कला ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जांच के लिए गये। विद्यालय परिसर में मौजूद ग्राम विकास अधिकारी पूनम शर्मा, उनके पति व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव मौजूद थे। जांच के लिए राजेश्वर यादव पत्रावली दिखा रहे थे और उनमें व्याप्त कमियां बता रहे थे, इसी दौरान ग्राम विकास अधिकारी आग बबूला हो गई और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रावली फाड़ देने की धमकी दी।

इसी दौरान सहायक विकास अधिकारी के पति ने धक्का मुक्की करते हुए गालियां दी और सरकारी काम में बाधा डाला तथा बर्खास्त करा देने सहित तरह तरह की धमकियां दी। मौजूद प्रधान प्रतिनिधि, सफाईकर्मी व अन्य ने बीच बचाव किया। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि एडीओ पंचायत की तहरीर मिली है। तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।