विधायक ने किया चिल्ड्रन्स पार्क का उद्धघाटन
लालकुआं में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने इन्द्रा सहकारी आवास कॉलोनी के सामुदायिक चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क बच्चों के विकास के लिए सांस्कृतिक और खेल...

लालकुआं। संवाददाता हल्दूचौड़ के बमेटा बंगर केशव स्थित इन्द्रा सहकारी आवास कॉलोनी में पुराने सामुदायिक चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों का आयोजन हो सकेगा। यहां राजकुमार सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह बिष्ट व एनएस बिष्ट ने कॉलोनी की बिजली, पानी व सड़क की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। महेश चन्द्र जोशी, रिम्पी बिष्ट, ग्राम प्रशासक हरेंद्र असगोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, देवेंद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र पांडे, बच्ची सिंह रावत, दीपक राठौर, बहादुर सिंह करायत, मेघा त्रिपाठी, रमेश चन्द्र जोशी, जितेंद्र बोरा, विनोद चन्द्र पंत, दीपक बिष्ट, नितिन पालीवाल, कैलाश चन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।