Special Camp Organized by Nagar Palika for Ayushman Cards and Pensions for Senior Citizens विशेष शिविर में 753 लोग हुए लाभान्वित, एसडीएम व पालिका अध्यक्ष ने दिये प्रमाणपत्र , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSpecial Camp Organized by Nagar Palika for Ayushman Cards and Pensions for Senior Citizens

विशेष शिविर में 753 लोग हुए लाभान्वित, एसडीएम व पालिका अध्यक्ष ने दिये प्रमाणपत्र

Moradabad News - बिलारी। एसडीएम विनय कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
विशेष शिविर में 753 लोग हुए लाभान्वित, एसडीएम व पालिका अध्यक्ष ने दिये प्रमाणपत्र

एसडीएम विनय कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद प्रांगण में किया गया। जिसमें 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने और पात्र नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, आय प्रमाण पत्र, निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन को पेंशन बनायें जाने हेतु दो हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराये। ये सेवाएं लोगों के लिए निशुल्क रही। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव व एसडीएम विनय कुमार सिंह द्वारा नवनिर्मित योगा भवन का शुभारंभ भी किया। जिसमें निहाल सिंह योग गुरु द्वारा योग का शिविर लगाया गया।

जिसकी व्यवस्था विनय चौधरी द्वारा की गई। नगर पालिका परिषद बिलारी में विशेष शिविर में प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक लाभ लेने आये महिला पुरुष व दिव्यांगों द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर पंजीकरण कराया। जिसके उपरांत विशाल पंडालों में विशेष शिविर के 15 स्टाल लगाए गए, जिसमे सात जन सेवा केंद्र के काउंटरों में आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के कार्य किये जबकि अन्य आठ काउंटरों पर चिकित्सकों की टीम द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाएं गये। अत्यधिक पात्रों को त्वरित प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड सौंपे गए। रघुराज यादव द्वारा लगाए गए इस विशेष शिविर का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल द्वारा किया गया, भारी संख्या में ग्रामीण व नगर से योजनाओं का लाभ लेने आयी जनता को आयुष्मान कार्ड बनाने का सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्रा, चंचल सिंह आजाद की टीम द्वारा किया गया। वहीं ब्लॉक की टीम, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर डॉ देवेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलिज के छात्र छात्राओं व अध्यापकों अध्यापिकाओं ने संभाली, पूछताछ केंद्र पर लेखपाल मनीष कुमार, हितेश कुमार, अविनाश कुमार, संजू एवं सहयोगी हेतराम, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नगर अध्यक्ष राजू चौहान, अभिनव चौधरी, दिशांत चौधरी लकी, ठाकुर राहुल चौधरी, अरुण कुमार आदि द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। सभासदों में निहाल सिंह, प्रवेश कुमार ,ब्रजरतन,अभिषेक पाण्डेय, मौ अली, तहजीब आलम, मास्टर इस्लाम, हप्पू राजा,ज़रीफ़ अंसारी,सलीम अहमद,ओमकार,दानवीर शर्मा,प्रवेश शर्मा,सुमित गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे। इस सफल आयोजन में पीएल सैनी, विकास गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति राजपाल सिंह,संजय सक्सेना, के के नवल, रोहन देव, विनेश यादव, विशाल प्रजापति,लाला व पालिका स्टाफ़ एंव कर्मचारी मौजूद रहे। फोट सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।