सरकार बताए तो हम सिंधू का पानी रोक देंगे: राकेश टिकैत
Shamli News - भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत के लोग हिंदू मुस्लिम में उलझे रहें। उन्होंने सिंधू के पानी को रोकने की बात भी की और किसानों को दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक न...

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान यहीं चाहता है कि भारत के लोग हिंदू मुस्लिम में उलझकर देश में अशांति फैली रहे। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन ले उसके साथ है। सिंधू के पानी को लेकर उन्होंने कहा है कि सरकार हमें बताए हम लाखों ट्रैक्टर ट्रोलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे और पानी रोक देंगे। सोंता रसुलपुर में आयोजित किसान मजदूर पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त उद्गार व्यक्त किए। पंचायत में उन्होंने किसानों से दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक न खरीदने और मदरसों में दीनी तालीम के साथ ही हिंदी अग्रेंजी की पढ़ाई को भी जरूरी बताया।
साथ ही गन्ना के बकाया भुगतान आदि पर भी बात कही। थानाभवन के सोंता रसुलपुर में स्थित जेऐ नेशनल एकेडमी में रविवार को किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत किसान मजदूर संगठन द्वारा बुलाई गई थी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बतौर मुख्य अतिथि पंचायत में शिरकत की। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार एवं राष्ट्रीय महासचिव मास्टर जाहिद ने राकेश टिकैत के समक्ष अपने किसान मजदूर संगठन की भाकियू में विलय की घोषणा की। राकेश टिकैत सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं को भाकियू की सदस्यता ग्रहण कराई। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मदरसो में हिंदी इंग्लिश की पढ़ाई करना जरूरी है जिससे सरकारी नौकरियां प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि गेहूं विदेशी फसल है, हमारे किसानों को मोटा अनाज भी अधिक प्रयोग करना चाहिए। खेती में दवाइयां का अधिक प्रयोग करने से भी बचे। उन्होंने कहा कि देवबंद में एक फतवा जारी हुआ था कि अमेरिका के विरोध में कोल्ड ड्रिंक बंद करें आज का किसान दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा है 40 का दूध बेचकर 50 की कोल्ड ड्रिंक पी रहा है अतः दूध पिए और अपनी खुद की आय बढ़ाए। गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि मिलों का कहना कि हम अगले सत्र से पहले गन्ना भुगतान पूर्ण कर देंगे । हमने कहा दीपावली से पहले गन्ना भुगतान पूरा करें अधिकतर गन्ना भुगतान हो गया है। 80 करोड़ के करीब भुगतान बाकी है वह भी मिल कर देगा। वैसे भी मिल का इलाज तो हो ही गया है क्योंकि मिल को इस बार भुगतान ने करने के कारण गाना बहुत कम मिला है। पंचायत की अध्यक्षता राव मौजम अली व संचालन मास्टर जाहिद ने किया। मुर्सलीन पूर्व प्रधान, राव अकमल भैसानी, इसरार प्रधान मसावी, रफे प्रधान, आबिद पूर्व प्रधान सोहजनी उमरपुर, चौधरी अरविंद सिलावर, चौधरी रवींद्र बालियान, यासीन प्रधान, अ॰ माजिद, शाहिद, डब्बल, जमील प्रधान हींड, मो॰ साबिर पूर्व प्रधान बाबरी, इकबाल प्रधान, यासीन रायपुर, जियाउर्रहमान, शाकिर राव, डा॰ फरीद गनी बंतीखेड़ा, रजनीश सैनी पूर्व प्रधान मंटी हसनपुर, अश्पाक आदि सैकड़ो जिम्मेदार लोगो ने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ली। पंचायत में भुट्टू प्रधान, शांता प्रधान जिला अध्यक्ष भाकियू , कुलदीप पंवार, कपिल खटियान, जावेद तोमर, अशीश, नदीम चौहान, अमरदीप लाठियान, धीरज लाठियान, संजीव बालियान, संजीव राठी, आमिर, दीपक शर्मा, डा॰ आशू , आसिफ, अकरम चौहान, इमादुल्लाह नदवी, राव आमिर, मो॰ अली, तैमूर, निर्देश दुश्यत, प्रदीप त्यागी, पवन आदि रहे। पाकिस्तान चाहता है देश के लोग हिंदू मुस्लिम में उलझे रहे पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पानी बंद करने के लिए कहा सरकार हमें बताएं कि हम लाखों ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर लेकर जाएंगे तथा पानी को रोक देंगे। वहीं पहलगाम आतंकी की हमले पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यही चाहता है कि भारत के लोग हिंदू मुस्लिम के मामलों में उलझे रहे और देश में अशांति फैली रहे जिससे देश का विकास रुक सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।