Foundation Laid for Eco-Tourism Lake in Chakwali Village Rampur Maniharan तालाब को भव्य बनाने की नीव रखी , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFoundation Laid for Eco-Tourism Lake in Chakwali Village Rampur Maniharan

तालाब को भव्य बनाने की नीव रखी

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के गांव चकवाली में पर्यटन विभाग ने भारत के नक्शे के आकार में बने तालाब के भव्य निर्माण की नींव रखी। ग्राम पंचायत के सहयोग से इस कार्य का शुभारंभ हुआ है। यह तालाब नेता जी सुभाष चंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 5 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
तालाब को भव्य बनाने की नीव रखी

रामपुर मनिहारान रविवार को पर्यटन विभाग ने गांव चकवाली में गांव के गणमान्य लोगों के साथ भारत के नक्शे के रूप में बने तालाब को भव्य बनाने के लिए तालाब की नीव रखी। डीएम व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में तालाब निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। गांव चकवाली में स्थित भारत के नक्शे के रूप में बने तालाब को नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत सरोवर को ईको टूरिज्म के रूप में भव्य बनाए जाने के लिए पर्यटन विभाग ने ग्राम पंचायत के सहयोग से कार्य का शुभारंभ कर दिया है। भारतीय मानचित्र की आकृति के तालाब का कच्चा निर्माण गांव चकवाली की ग्राम प्रधान सविता देवी द्वारा ही कराया गया था।

जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। रविवार को पंडित योगेश फ़ौजी, मौलवी मुकर्रम, कारी राशिद, हाफिज मुन्नवर, संत रविदास आश्रम गांव हरडेकी के आचार्य गुरुमुखदास ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विधिवत कार्य शुरू कराया। ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी, अमित चौधरी, अभियंता वसीम मालिक, नौमान, नरेन्द्र, इरशाद लंबरदार, सतीश, नीरज मित्तल, सरोज, इंद्रा, तालिब आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।