Fraud in Bulandshahr Director Duped of Lakhs by Selling Old Electric Motors इलेक्ट्रिक मोटर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFraud in Bulandshahr Director Duped of Lakhs by Selling Old Electric Motors

इलेक्ट्रिक मोटर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी

Bulandsehar News - इलेक्ट्रिक मोटर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगीइलेक्ट्रिक मोटर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगीइलेक्ट्रिक मोटर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगीइलेक्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 5 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक मोटर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी

बुलंदशहर। नगर क्षेत्र स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर को पुरानी इलेक्ट्रिक मोटरें बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए गए। आरोप है कि तीन आरोपियों ने मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्टदर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मामन रोड स्थित एईएस आदिल इलेक्ट्रिक स्टोर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आदिल खान ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसका पुराने मोटर एवं पार्टस खरीदने-बेचने का व्यापार है। 9 जनवरी 2025 को गाजियाबाद के गरिमा लॉजोस्टिक के प्रोपराइटर सतीश कुमार गुप्ता निवासी दिल्ली ने फोन पर संपर्क किया और कहा कि उसके पार्टनर रमेश कुमार पाण्डेय के पास इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध हैं, जो आरआर बिजनेट एसोसिएट आसनसोल(बेस्ट बंगाल) में रखी हुई हैं।

12 जनवरी को सामान की डिटेल भेजी गई और एडवांस बतौर तीन लाख रुपये मांगे गए। पीड़ित के अनुसार सतीश कुमार गुप्ता के कहने और पेमेंट गारंटी देने पर उसके द्वारा 13 जनवरी को आरआर बिजनेट एसोसिएट के खाते में तीन लाख रुपये का आरटीजीएस कर दिया गया। 15 जनवरी को मॉल लोडिंग तय हुआ था। उसके द्वारा माल लोड कराने के लिए दो कर्मचारी वेस्ट बंगाल भेज दिए गए। जहां उन्हें जल्द ही माल लोड कराने का आश्वासन दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों द्वारा कोई माल नहीं दिया गया और उसके दोनों कर्मचारियों को जान का खतरा बताते हुए वापस जाने के लिए कह दिया। अभी तक उसके तीन लाख रुपये भी वापस नहीं किए गए हैं। नगर पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।