घरों की बिजली एक घंटा बंद जताएंगे विरोध
Mirzapur News - मिर्जापुर में विद्युत कर्मचारी निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार अनशन और विरोध के बावजूद यूपी पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन का रुख नहीं बदला। अब कर्मचारी एक घंटे के लिए बिजली बंद कर सांकेतिक...

मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से लगातार जारी विरोध प्रदर्शन, क्रमिक अनशन के बाद भी यूपी पॉवर कारपारेशन प्रबंधन के रूख में जरा भी परिवर्तन न होने से क्षुब्ध अब कर्मचारियों ने अपने आंदोलन का रुख बदल दी है। सोमवार से बिजली कर्मचारी अपने-अपने बिजली घरों की एक घंटा बिजली बंदकर सांकेतिक विरोध करेंगे। रविवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में हुई विरोध सभा में संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर दीपक सिंह, विनीत कुमार मिश्रा, सुमित कुमार यादव, पंकज कुमार, राम सिंह, विनय गुप्ता, विनय कुमार, रमेश बैस, अमित सिंह, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार, शंभू कुमार, फहद खान, तपन कुमार, पवन कुमार, जितेश कुमार आदि ने आरोप लगाया कि निजीकरण के नाम पर प्रबंधन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।