हाईवे पर सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। हाईवे पर सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गजरौला से लौटते समय हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंच

हाईवे पर सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गजरौला से लौटते समय हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर शहजादपुर में किसान धर्मपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। बडे बेटे मोहित की शादी हो चुकी है। उसके परिवार में पत्नी संगीता व बेटी आशी हैं। परिजनों के मुताबिक रविवार को मोहित किसी काम से गजरौला गया था। शाम को वापस लौटते समय जब हाईवे पर मेडिकल कालेज के सामने पहुंचा तो सड़क पार कर रहे सांड़ से बाइक की टक्कर हो गई।
हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक युवक की मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।