Massive Fire Breaks Out in Kanpur Apartment Due to Short Circuit Casualties Reported कानपुर में अपार्टमेंट में लगी आग, चार फंसे, एक की मौत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMassive Fire Breaks Out in Kanpur Apartment Due to Short Circuit Casualties Reported

कानपुर में अपार्टमेंट में लगी आग, चार फंसे, एक की मौत

Kanpur News - कानपुर के प्रेमनगर में एक अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रविवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। एक शव निकाला गया, जबकि अन्य की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर में अपार्टमेंट में लगी आग, चार फंसे, एक की मौत

कानपुर, संवाददाता। प्रेमनगर के अपार्टमेंट की पहली मंजिल में चल रहे जूते के कारखाने में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। केमिकल की वजह से आग ऐसी भड़की की सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया। घरों में रखे सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रम फटने से इलाके में दहशत फैल गई। कारोबारी दंपति व उसकी तीन बेटियां भी अपार्टमेंट में फंस गईं। देर रात एक शव निकाल लिया गया, शेष की तलाश जारी थी। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। बिजली भी काट दी गई। 40 से अधिक दमकल मौके पर जुटी हैं।

एसडीआरएफ बुला ली गई है। प्रेमनगर निवासी अकील के बड़े बेटे दानिश आर्मी में जूते की सप्लाई करते हैं। उनके छह मंजिला अपार्टमेंट में नीचे जूते का कारखाना है। ऊपर खुद व उनका भाई कासिफ रहता है। रविवार को कारखाना बंद था। कासिफ रिश्तेदार के घर जाजमऊ गया था। घर में अकील, बेटा दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बच्चों के अलावा कासिफ का परिवार था। रात करीब 8:30 बजे अपार्टमेंट के पहले तल में स्थित कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पड़ोस के मकान की छत में जाकर आग बुझाना शुरू किया। अकील और कासिफ के परिवार के चार को बचाया गया। देर रात लापता पांच में से एक शव निकाला गया। जो महिला का बताया जा रहा है। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा समेत आसपास के फायर स्टेशनों के दमकल गर्मी पहुंचे हैं। देर रात एनडीआरएफ की टीम ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एंबुलेंस और स्ट्रेचर भी मंगवाए गए हैं। मौके पर विधायक नसीम सोलंकी, महापौर प्रमिला पांडेय, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह भी पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।