Anti Hindu parade by Khalistani in Toronto journalist ask Will Carney Canada be different from Trudeau '8 लाख हिंदुओं को कनाडा से निकालने की मांग', खालिस्तानियों ने निकाली परेड; PM कार्नी पर उठे सवाल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Anti Hindu parade by Khalistani in Toronto journalist ask Will Carney Canada be different from Trudeau

'8 लाख हिंदुओं को कनाडा से निकालने की मांग', खालिस्तानियों ने निकाली परेड; PM कार्नी पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि कनाडा के मलटन गुरुद्वारे में खालिस्तानी समूह ने देश के 8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान वापस भेजने की मांग की। अब एक पत्रकार ने पीएम कार्नी से गंभीर सवाल पूछे हैं।

Amit Kumar एएनआई, टोरंटोMon, 5 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
'8 लाख हिंदुओं को कनाडा से निकालने की मांग', खालिस्तानियों ने निकाली परेड; PM कार्नी पर उठे सवाल

कनाडा के टोरंटो शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां हिंदू विरोधी परेड निकाली गई। यह परेड ऐसे समय में आयोजित की गई, जब कनाडा के हालिया चुनाव में मार्क कार्नी ने जीत हासिल कर दोबारा पीएम पद संभाला है। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में भारत के साथ कनाडा के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण रहे थे, और अब इस परेड ने नए पीएम के नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टोरंटो के मलटन गुरुद्वारे में हुई कथित "हिंदू विरोधी परेड" दिखाई गई है। इस वीडियो के बहाने बोर्डमैन ने कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की सरकार से सवाल पूछा है कि क्या वे पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरह ही खालिस्तानियों के प्रति नरमी बरतेंगे या सख्त रुख अपनाएंगे?

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बोर्डमैन ने लिखा, "हमारी सड़कों पर दहशत फैलाते जिहादी हमारे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यहूदियों को खुलेआम धमका रहे हैं। लेकिन खालिस्तानी भी नफरत फैलाने की इस होड़ में पीछे नहीं हैं। क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?"

बोर्डमैन ने यह बयान शॉन बिंदा नामक एक अन्य यूजर्स की पोस्ट के जवाब में दिया, जिसमें बिंदा ने दावा किया कि मलटन गुरुद्वारे में खालिस्तानी समूह ने कनाडा में रह रहे 8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान वापस भेजने की मांग की। उन्होंने इसे खालिस्तानी आतंकियों की "खुली एंटी-हिंदू नफरत" बताया।

"8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान भेजने की मांग"

बिंदा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मलटन गुरुद्वारा (टोरंटो) में K-Gang द्वारा 8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान भेजने की मांग की गई। ये हिंदू त्रिनिदाद, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, केन्या और अन्य कई देशों में बसे हुए हैं। यह भारत सरकार के खिलाफ विरोध नहीं है, यह साफ तौर पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत है।"

यह विवादास्पद परेड उस समय सामने आई है जब हाल ही में हुए कनाडा के आम चुनाव में मार्क कार्नी और उनकी लिबरल पार्टी ने जीत हासिल की है। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कार्नी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर विश्वास की कमी के चलते ट्रूडो को पद छोड़ना पड़ा।

मंदिरों पर लगातार हमले, चिंता में हिंदू समुदाय

यह पहली बार नहीं है जब बोर्डमैन ने खालिस्तानी गतिविधियों पर सवाल उठाए हों। अप्रैल में उन्होंने यह आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को तीसरी बार निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए और सुरक्षा कैमरा भी चोरी कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:पाक संसद में खालिस्तानी एजेंडा; इंशाल्लाह कहते हुए एकमात्र सिख सांसद ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:खालिस्तान समर्थक की निकली हेकड़ी, चुनाव हारते ही कैमरे पर रो पड़े जगमीत सिंह
ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों का बोरिया-बिस्तर पैक, भारत के लिए मार्क कार्नी के जीत के मायने

उन्होंने एक वीडियो में कहा, "मैं वहां पहुंचा तो देखा कि दीवार पर लिखा गया ग्रैफिटी पहले ही हटा दिया गया था, लेकिन कांच अब भी टूटा हुआ था। भक्तों और मैनेजमेंट से बात करने पर पता चला कि सुबह करीब 3 बजे यह सब हुआ। वहां खालिस्तानी नारे भी लिखे थे। चिंता की बात यह है कि पुलिस के आने से पहले ही ग्रैफिटी क्यों हटा दिया गया? कई भक्त बहुत दुखी थे।" उन्होंने यह भी दावा किया कि उसी रात वैंकूवर के एक गुरुद्वारे को भी खालिस्तानी तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। कनाडा में बसे भारतीय मूल के हिंदू समुदाय के बीच यह घटनाएं गहरी चिंता पैदा कर रही हैं। अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या मार्क कार्नी की सरकार इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई करेगी या ट्रूडो सरकार की तरह ही चुप्पी साधे रखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।