Nainital Police Cites Helmet Non-Compliance Among 1370 Girls Hair Style Concerns हेयर स्टाइल-मेकअप खराब न हो, इसलिए हेलमेट नहीं पहन रहीं लड़कियां, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Police Cites Helmet Non-Compliance Among 1370 Girls Hair Style Concerns

हेयर स्टाइल-मेकअप खराब न हो, इसलिए हेलमेट नहीं पहन रहीं लड़कियां

हल्द्वानी में एक साल में 1370 लड़कियां बिना हेलमेट दोपहिया चलाते पकड़ी गईं। इनमें से 40 प्रतिशत ने कहा कि वे हेयर स्टाइल और मेकअप खराब होने के डर से हेलमेट नहीं पहनतीं। पुलिस ने 5765 लोगों पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
हेयर स्टाइल-मेकअप खराब न हो, इसलिए हेलमेट नहीं पहन रहीं लड़कियां

हल्द्वानी। अमूमन देखा जाता है कि लड़कियां अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करती, फिर चाहे वह किसी भी तरह से हो। लेकिन बात जब हेलमेट पहनने की आती है तो उन्हें इसमें थोड़ी परेशानी होती है। नैनीताल पुलिस की रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है। जिले में बीते एक साल में पुलिस जांच के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया चलाते करीब 1370 लड़कियों को पकड़ा गया। खास बात यह है कि इनमें से करीब 40 प्रतिशत ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वह हेयर स्टाइल-मेकअप खराब न हो, इसलिए हेलमेट नहीं पहनतीं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 600 से अधिक लड़कियों ने चालान के दौरान बचने के लिए पुलिस को कई तरह के तर्क दिए।

जैसे कि सर...पॉर्लर से आ रहे हैं मेकअप खराब हो जाएगा, हेयर स्टाइल खराब न हो, पास में ही जाना है छोड़ दीजिए, बर्थडे पार्टी में लेट हो रहा है सर.., आगे से ध्यान रखेंगे आदि। इनमें ज्यादातर मेकअप और हेयर स्टाइल की बात करती हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि चालान के दौरान लड़कियां पुलिस कर्मियों से बहस भी खूब करती हैं। वहीं जिले में पिछले एक साल में 47 नाबालिग लड़कियों को भी यातायात पुलिस ने स्कूटी चलाते पकड़ा है। ऐसे मामलों में पुलिस ने वाहनों के दस्तावेज सीज करने के साथ नाबालिगों के अभिभावकों के 25 हजार रुपये तक के चालान भी किए हैं। सालभर में 5765 पर कार्रवाई जिले में सालभर के भीतर 5765 लोगों पर पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर कार्रवाई की है। इसके अलावा रैश ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करने, ओवर स्पीड, बिना डीएल और रेड लाइट जंप करने के आरोप में डेढ़ हजार से अधिक पर जुर्माना लगाया है। इस दौरान नैनीताल पुलिस ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व वसूला। यातायात नियम तोड़ने वालों में नाबालिग से लेकर उम्रदराज तक सभी शामिल हैं। कोट: बिना हेलमेट पकड़े जाने पर लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। हेयर स्टाइल या मेकअप के चक्कर में कई बार जान पर बन आती है। जीवन सर्वोपरि है। पुलिस का काम नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है। हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई की जाती है। नितिन लोहनी, सीओ ट्रैफिक नैनीताल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।