DMart Share crash radhakishan damani others lose 6100 crore rupees in a seconds इस शेयर में भूचाल, राधाकिशन दमानी समेत प्रमोटर्स के मिनटों में डूब गए ₹6100 करोड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DMart Share crash radhakishan damani others lose 6100 crore rupees in a seconds

इस शेयर में भूचाल, राधाकिशन दमानी समेत प्रमोटर्स के मिनटों में डूब गए ₹6100 करोड़

Stock crash- कंपनी के शेयर में आज कारोबार के दौरान 3.5% की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ यह शेयर 3915.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
इस शेयर में भूचाल, राधाकिशन दमानी समेत प्रमोटर्स के मिनटों में डूब गए ₹6100 करोड़

DMart Share: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (जिसे डीमार्ट के नाम से जाना जाता है) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज कारोबार के दौरान 3.5% की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ यह शेयर 3915.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट से राधाकिशन दमानी और अन्य प्रमोटरों को 6,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बता दें कि 31 मार्च, 2025 के अंत में राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के पास कंपनी में 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सोमवार के कारोबार में यह हिस्सेदारी 1,91,144 करोड़ रुपये थी, जबकि शुक्रवार को यह 1,97,248 करोड़ रुपये थी, यानी 6,100 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के खराब नतीजे हैं।

क्या है डिटेल

कंपनी के नेट प्रॉफिट में मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 2.6% की मामूली बढ़तर देखी गई और यह 619.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 604.2 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 16.7% सालाना आधार पर बढ़कर 14,462.39 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, शुद्ध लाभ में क्रमिक रूप से गिरावट आई। FY25 के लिए, कर के बाद लाभ 8.6% बढ़ा।

ये भी पढ़ें:₹133 पर जा सकता यह शेयर, अभी ₹59 है भाव, 80% सस्ता मिल रहा शेयर
ये भी पढ़ें:5 दिन से बंद पड़ा है यह शेयर, नहीं हो रही कोई ट्रेडिंग, ₹19 है भाव

एक्सपर्ट की राय

एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि कंपनी की 16.7 प्रतिशत की रेवेन्यू बढ़ोतरी उसके अनुमान के अनुरूप थी, लेकिन मार्जिन ने निगेटिव रूप से चौंकाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि एफएमसीजी कैटेगरी में बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता, मांग-आपूर्ति बेमेल के कारण प्रवेश स्तर के कुशल कर्मचारियों में वेतन वृद्धि, सेवा स्तरों में सुधार के लिए निरंतर निवेश और स्टोर-विस्तार के कारण उच्च लागत के कारण डीमार्ट का एबिटा मार्जिन 80 बीपीएस साल दर साल घटकर 6.8 प्रतिशत रह गया। एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, "हमने विस्तार-आधारित लागतों (विशेष रूप से उच्च कर्मचारी और मूल्यह्रास व्यय) को ध्यान में रखते हुए अपने वित्त वर्ष 26/27 ईपीएस अनुमानों में क्रमशः 7/4 प्रतिशत की कटौती की है। हालांकि, हम 3,850 रुपये/शेयर (पहले 3,950 रुपये/शेयर) के डीसीएफ-आधारित टारगेट के साथ अपनी एडीडी रेटिंग बनाए रखते हैं।"

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "हमने बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बढ़ते CoR के कारण FY26-27E Ebitda में 5-5 प्रतिशत की कटौती की है, जबकि FY26-27E EPS में 6-8 प्रतिशत की कटौती की है। हम 4,350 रुपये (पहले 4,650 रुपये के मुकाबले) के संशोधित लक्ष्य के साथ अपनी खरीद रेटिंग दोहराते हैं।" वहीं, नुवामा ने स्टॉक पर 4,273 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।