i live in present never says arshdeep singh after pbks win against lsg ipl 2025 PBKS के लिए मैच विनर, पर्पल कैप का दावेदार और जीत में ऐसी विनम्रता! अर्शदीप सिंह ने दिखाया क्यों हैं चैंपियन गेंदबाज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025i live in present never says arshdeep singh after pbks win against lsg ipl 2025

PBKS के लिए मैच विनर, पर्पल कैप का दावेदार और जीत में ऐसी विनम्रता! अर्शदीप सिंह ने दिखाया क्यों हैं चैंपियन गेंदबाज

पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप किसी खजाने से कम नहीं हैं। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। रविवार को एलएसजी के खिलाफ टीम की जीत में उनके 3 विकेट काफी अहम थे। मैच विनर और पर्पल कैप का दावेदार होने के बावजूद अर्शदीप की विनम्रता उन्हें अलग बनाती है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाMon, 5 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
PBKS के लिए मैच विनर, पर्पल कैप का दावेदार और जीत में ऐसी विनम्रता! अर्शदीप सिंह ने दिखाया क्यों हैं चैंपियन गेंदबाज

पंजाब किंग्स की लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का फलसफा बेहद सरल है। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना और वर्तमान में जीने का पूरा आनंद लेना।

अर्शदीप ने लखनऊ के चोटी के तीन बल्लेबाजों को आउट करके पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अब तक आईपीएल के वर्तमान सत्र में 11 मैचों में 16 विकेट ले लिए हैं और प्रसिद्ध कृष्णा (19 विकेट) और जोश हेजलवुड (18 विकेट) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

अर्शदीप ने मैच के बाद कहा, ‘मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता और अभी केवल वर्तमान में जीने का पूरा आनंद ले रहा हूं। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यहां शुरू में गेंद को थोड़ा मूवमेंट मिल रहा था और मैंने वास्तव में इसका पूरा आनंद लिया।’

अर्शदीप खुश हैं कि वह पावरप्ले के अंदर मिशेल मार्श, एडेन मार्क्रम और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट लेने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:धोनी से बात करो और…वीरेंद्र सहवाग का 'मंत्र' ऋषभ पंत को उबारेगा?
ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स ने हराया LSG को, लेकिन हवा निकल गई हैदराबाद की; जानिए कैसे
ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, फिर भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ्स का टिकट? जानिए

उन्होंने कहा, ‘मैं बस उसे (मार्श को आउट करने के लिए नेहल वढेरा का कैच) गेंद की ओर दौड़ते हुए देख रहा था। मैं प्रार्थना कर रहा था बस इसे पकड़ लो क्योंकि आप जानते हैं कि मिच एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी है। इस विकेट का पूरा श्रेय नेहल को जाता है।’

अर्शदीप ने कहा, ‘लखनऊ के चोटी के तीन बल्लेबाज ही अधिक रन बना रहे थे इसलिए हमने सोचा कि अगर हम उनको जल्दी आउट कर देते हैं तो हमारा पलड़ा भारी रहेगा। हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।