Why Punjab Kings Win Over LSG Is Bad News For Sunrisers Hyderabad amid race of IPL 2025 Playoffs Explained in Hindi पंजाब किंग्स ने हराया LSG को, लेकिन हवा निकल गई हैदराबाद की; प्लेऑफ्स की राह में आया रोड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Punjab Kings Win Over LSG Is Bad News For Sunrisers Hyderabad amid race of IPL 2025 Playoffs Explained in Hindi

पंजाब किंग्स ने हराया LSG को, लेकिन हवा निकल गई हैदराबाद की; प्लेऑफ्स की राह में आया रोड़ा

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की दौड़ के बीच पंजाब किंग्स की एलएसजी पर जीत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर है। इसके पीछे का कारण ये है कि एसआरएच के लिए टॉप 3 में जगह बनाना संभव नहीं है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स ने हराया LSG को, लेकिन हवा निकल गई हैदराबाद की; प्लेऑफ्स की राह में आया रोड़ा

पंजाब किंग्स ने रविवार 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक हो गए। पंजाब की इस जीत से ना सिर्फ लखनऊ की टीम को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम यहां से एक भी हार को अफॉर्ड नहीं कर सकती। इसके अलावा टीम के टॉप 2 में पहुंचने के चांस भी समाप्त हो गए हैं।

एलएसजी पर जीत पीबीकेएस की मौजूदा सीजन की सातवीं जीत थी और 11 मैचों के बाद 15 अंकों के साथ श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। आरसीबी 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। हालांकि, रविवार को पंजाब किंग्स की जीत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर की तरह आई, क्योंकि अब उनके प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

ये भी पढ़ें:श्रेयस ने अब बतौर कप्तान IPL में किया करिश्मा, तोड़ा सहवाग और रोहित का रिकॉर्ड

एक बात तो तय हो गई है कि एसआरएच अब शीर्ष दो में नहीं रह सकती, क्योंकि वे लीग चरण के अभियान को अधिकतम 14 अंकों के साथ समाप्त कर सकते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पीबीकेएस ने पहले ही क्रमशः 16 और 15 अंक हासिल कर लिए हैं। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के खाते में 14-14 अंक हैं और वे मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 56वें ​​लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। उनमें से कम से कम एक 14 से अधिक अंकों के साथ समाप्त होगा, जिसका अर्थ है कि SRH लीग तालिका में चौथे से ऊपर नहीं जा सकती।

अगर MI और GT के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है और दोनों के एक-एक अंक मिलता है तो दोनों के 15-15 अंक हो जाएंगे और इस तरह हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अभी तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ही आईपीएल 2025 से एलिमिनेट हुई हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद को बाकी बचे चार मैचों में से किसी एक मैच में भी हार मिलती है तो टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। एसआरएच जिस दिन भी हारेगी, उसी दिन टीम एलिमिनेट हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, फिर भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ्स का टिकट? जानिए

धर्मशाला में खेले गए इस मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। टीम को पहले ही ओवर में सफलता भी मिल गई थी, लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने तांडव किया और बोर्ड पर 236 रन लगा दिए। 237 रनों के जवाब में एलएसजी 199 रनों तक पहुंच पाई और मुकाबला 37 रनों के अंतर से हार गई। प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली।