Effective Dengue Control Measures Initiated in Rudrapur CDO Manish Kumar डेंगू से बचाव को लार्वा पर सीधा वार जरूरी : सीडीओ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEffective Dengue Control Measures Initiated in Rudrapur CDO Manish Kumar

डेंगू से बचाव को लार्वा पर सीधा वार जरूरी : सीडीओ

रुद्रपुर में डेंगू नियंत्रण के लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने लार्वा पर नियंत्रण और मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्रवाई करने को कहा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 5 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू से बचाव को लार्वा पर सीधा वार जरूरी : सीडीओ

रुद्रपुर, संवाददाता। जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीधे लार्वा पर वार कर मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने दिए। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में डेंगू नियंत्रण को लेकर आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्रवाई करने को कहा। सीडीओ ने स्वास्थ्य, पंचायतीराज, शहरी विकास और शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि नालों की सफाई, फॉगिंग, दवाओं के छिड़काव और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान डेंगू के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे में बच्चों को बताया जाए।

बच्चों को फुलबाजू कपड़े पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए जाएं। बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के., प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. सिन्हा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे, जबकि उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।