MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 3 दर्जन जिलों में 6 मई से बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

MP Weather Update 6 May: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। एमपी में तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में जमकर बरसात होगी होगी। मौसम विभाग की ओर से बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
नदियों के किनारे बस लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान वह सतर्क रहें। एमपी की राजधानी भोपाल में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। किसी भी आपदा होने पर तुरंत ही आपदा कंट्रोल रूम को फोन करें ताकि राहत व बचाव कार्य शुरू किया सके। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है।
एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। लेकिन मई महीने के पहले हफ्ते में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने के बाद प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बरसात पड़ने के साथ ही लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, पन्ना, बालाघाट, शहडोल, रीवा, शहडोल, नीमच, आदि जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है।
एमपी का यह है मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की बात मानें तो 5 मई से प्रदेशभर में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेशभर में 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
एमपी की राजधानी भोपाल सहित इन जिलों में बारिश
एमपी की राजधानी भोपाल सहित करीब तीन दर्जन जिलों में बरसात का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बारिश होने की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो खंडवा, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शाजापुर, नीमच, गुना,मंदसौर, दमोह, खरगोन, ग्वालियर, रतलाम, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, मुरैना, सीधी, अशोकनगर, मऊगंज,छतरपुर, खरगोन, टीकमगढ़, बुरहानपुर,सिंगरौली, सतना, आदि में बारिश होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।