Tri-Cycle Distribution Program for Differently-Abled Individuals in Douhri Ghat दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल, खिले चेहरे, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTri-Cycle Distribution Program for Differently-Abled Individuals in Douhri Ghat

दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल, खिले चेहरे

Mau News - दोहरीघाट में सोमवार को ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप राय ने 20 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 5 May 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल, खिले चेहरे

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप राय रिंकल ने 20 दिव्यांगों को अपने हाथों से ट्राई साइकिल बांटा। ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगों में काफी खुशी देखी गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप कुमार राय रिंकल ने कहा कि दिव्यांग लोगों को हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए। आज के समय में दिव्यांग लोग कई क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे हैं। उपकरण मिलने से उनके लिए कई कार्य सुगम हो जाएंगे। इससे उनकी प्रगति में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी।

एडीओ समाज कल्याण विभाग जयचंद प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 38 ट्राई साइकिल का वितरण किया जा चुका है। जिसमें पूर्व में मधुबन विधायक ने 18 ट्राई साइकिल वितरण किया था। वहीं सोमवार को 20 ट्राई साइकिल दिव्यांगों को वितरण की गई। आगे और वितरण की जाएंगी, जिसके लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इस दौरान प्रवीण राय, सुरेश उपाध्याय, संजय गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, जयंत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।