Dilapidated Roads in Prayagraj s Vidyanagar Colony Before Maha Kumbh बोले प्रयागराज : महाकुम्भ में संवरी सड़क अब ताल में तब्दील , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDilapidated Roads in Prayagraj s Vidyanagar Colony Before Maha Kumbh

बोले प्रयागराज : महाकुम्भ में संवरी सड़क अब ताल में तब्दील

Prayagraj News - प्रयागराज के विद्यानगर कॉलोनी में महाकुम्भ से पहले सड़कें जर्जर हो गई हैं। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण गड्ढे हो गए हैं, जिससे जलभराव और दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोग सड़क की मरम्मत और नालियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
बोले प्रयागराज : महाकुम्भ में संवरी सड़क अब ताल में तब्दील

प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। महाकुम्भ के पहले शहर के तमाम इलाकों की बदहाल सड़कों को चमकाया गया। नैनी के विद्यानगर में भी एक सड़क ऐसी है, जो महाकुम्भ के पहले तक शानदार थी लेकिन आज इस पर चलने से लोग बचते हैं। मार्ग का एक हिस्सा ताल में तब्दील हो चुका है। पानी भरने से कॉलोनी आने जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। एफसीआई गोदाम से डांडी को जोड़ने वाली रोड से प्रतिदिन हजारों वाहन आवागमन करते हैं। दो हजार से अधिक मकानों वाली विद्यानगर कॉलोनी के लोगों के आवागमन का भी यही रास्ता है। चार पहिया वाहन तो किसी तरह मार्ग के इस हिस्से से निकल जाते हैं लेकिन दो पहिया चालक तो इस सड़क पर जाने से डरने लगे हैं।

हर दिन हादसा हो रहा है। ई रिक्शा चालक भी अब सड़क के खतरनाक हिस्से से नहीं जाना चाहते। कॉलोनी के लोग परेशान हैं। नगर निगम में रोड मरम्मत की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। महाकुम्भ के पहले तक एफसीआई गोदाम-डांडी मार्ग शानदार था। वाहन इस सड़क पर फर्राटा भरते थे। महाकुम्भ के दौरान शहर में वाहनों का डायवर्जन लागू होने के बाद यहां मुश्किल बढ़ने लगी। मार्ग से भारी और बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। सड़क का एक हिस्सा बड़े वाहनों का भार संभाल नहीं पाया। धीरे-धीरे रोड टूटने और धंसने लगी। महाकुम्भ समाप्त होने तक मार्ग पूरी तरह टूटने के साथ धंस गया। अब सड़क के 50 मीटर दायरे में दो फीट तक गड्ढे हो गए हैं। आसपास नालियां नहीं होने से मोहल्ले का पानी इन गड्ढों पर भरने लगा। अब मार्ग पर पानी भरा रहता है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान की टीम ‘बोले प्रयागराज के तहत यहां पहुंची तो विद्यानगर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पानी पहले भी आता लेकिन बह जाता था, महाकुम्भ में भारी वाहनों की आवाजाही के बाद मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए तो पानी भरने लगा। नालियां नहीं होने की वजह से मार्ग से पानी नहीं निकल पाता। सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय लोग गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अब तो यहां के लोगों ने वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही शुरू कर दी है। बच्चे इस सड़क से जाना नहीं चाहते। अभिभावक दो पहिया पर बच्चों को ले जाने से डर रहे हैं। कॉलोनीवासी कहते हैं कि बारिश से पहले सड़क की मरम्मत नहीं होती तो इस पर आवागमन रोकना पड़ेगा। बारिश के पानी से सड़क का गड्ढे वाला हिस्सा डूब जाएगा। कॉलोनीवासियों का कहना है कि मार्ग की मरम्मत नहीं हुई तो चक्काजाम करने को मजबूर होंगे। कॉलोनी की गलियां कच्ची, नहीं है स्ट्रीट लाइट विद्यानगर के लोगों ने बताया कि कॉलोनी की अधिकतर गलियां आज भी कच्ची हैं। कॉलोनी में सभी जगह स्ट्रीट लाइट नहीं लगी। महाकुम्भ के पहले सभी गलियों को पक्की बनाने और स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया गया था। महाकु्भ बीता और आश्वासन देने वाले गलियां बनाना और लाइट लगाना भूल गए। कॉलोनी में नालियां नहीं होने से बारिश में समस्या खड़ी होती है। दो वार्डों के बीच फंसी कॉलोनी प्रयागराज। विद्यानगर कॉलोनी दो वार्डों के बीच पिस रही है। कॉलोनी का एक हिस्सा वार्ड एक महेवा तो दूसरा हिस्सा वार्ड 17 चाका में बताया जाता है। कॉलोनी से गुजरने वाला मुख्य मार्ग वार्ड एक में है या 17 में, किसी को नहीं पता। जब भी मार्ग के मरम्मत की मांग उठती है, दोनों वार्ड के पार्षद ‘हमारा नहीं, हमारा नहीं कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। अब तो पार्षद सड़क के मुद्दे पर बात भी नहीं करना चाहते। शिकायतें -भारी वाहनों की वजह से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। -नालियां न होने से गड्ढों में पानी भर गया है। -सड़क बनाने के लिए कोई तैयार नहीं। -सड़क पर गंदा पानी भरा होने से मच्छर बढ़े। -कॉलोनी में नालियां नहीं बनाई जा रहीं। सुझाव -पार्षद और नगर निगम सड़क बनवाएं। -पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं। -मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन रोकें। -कॉलोनी की सभी गलियां पक्की की जाएं। -आकस्मिक बिजली कटौती बंद की जाए। हमारी भी सुनें सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं। क्षतिग्रस्त सड़क पर जलजमाव के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।-अभिषेक जायसवाल सड़क की समस्या काफी समय से है। महाकुम्भ के दौरान रूट डायवर्जन के कारण भारी संख्या में वाहन यहां से गुजरे, जिसके चलते सड़क खराब हो गई।-अतुल विजय द्विवेदी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में गंदा पानी भरा रहता है। लोगों को गंदे पानी के बीच आवागमन करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चे काफी परेशान होते हैं।- दिनकर प्रताप सिंह सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है। गंदगी और बदबू के कारण लोग परेशान हैं। जलजमाव के कारण यहां मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं।- संतोष कुमार सिंह सड़क के एक बड़े हिस्से में जल निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई हैं, जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर जमा है। गड्ढों के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।- तरुण चतुर्वेदी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। शाम होते ही सड़क अंधेरे में डूब जाती है। सड़क पर अंधेरे के कारण दुर्घटना और लूट-झपटमारी की आशंका बनी रहती है।-विवेक कुमार पांडेय यहां बदहाल सड़क से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने महापौर सहित निगम के जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया।-जगदीश प्रसाद सिंह सड़क के गड्ढों के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है, नालियां न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है।-बृजेश सिंह रात में इस सड़क से गुजरना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा रहता है। स्ट्रीट लाइट न होने से सड़क पर अंधेरा रहता है।-आयुष जैन नालियां न बनाए जाने से समस्या बढ़ गई है। सड़क का निर्माण करा कर नालियां बना दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। स्ट्रीट लाइट भी नहीं है।- सुनील कुमार सिंह सड़क की हालत जर्जर हो गई है। महाकुम्भ में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क बैठ गई है। गड्ढों के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।- अनिल मिश्र खस्ताहाल सड़क, जलभराव और स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग परेशान हैं। बारिश हो जाए तो लोग निकल नहीं पाते। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा।- नितिन द्विवेदी लोगों के आने-जाने के रास्ते पर गंदा पानी लगा रहता है। यहां से गुजरने वाले लोगों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। स्कूली बच्चे किसी तरह यहां से निकलते हैं।- रमाकांत द्विवेदी सड़क की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी न जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं न ही नगर निगम के अधिकारी, इससे समस्या बनी हुई है।- मोहनलाल सिंह मुख्य मार्ग से हजारों लोग रोज गुजरते हैं। जिन्हें सड़क की जर्जर हालत और जलजमाव के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क और नाली बन जाए तो राहत मिले।- रंजीत कुमार सागर बोले जिम्मेदार नैनी की विद्यानगर कॉलोनी में बदहाल सड़क की जानकारी नहीं है। कॉलोनी के लोगों और वहां के पार्षद से संपर्क कर समस्या का पता कर रोड की मरम्मत कराएंगे। रोड का निरीक्षण करने के लिए नगर निगम के अवर अभियंता को कॉलोनी में भेजा जाएगा।-उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, महापौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।