India s Home Ministry Orders Nationwide Civil Defense Mock Drill on May 7 Amid Rising Tensions with Pakistan देश भर में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Home Ministry Orders Nationwide Civil Defense Mock Drill on May 7 Amid Rising Tensions with Pakistan

देश भर में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल

- देश के सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल कराने को कहा -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
देश भर में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के लिए देश के सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल कराने को कहा है, ताकि आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले (एयर रेड) चेतावनी सायरन को सक्रिय किया जाएगा। इस बीच सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की पूरी चेन हाई अलर्ट पर है। मॉक ड्रिल के दौरान आम नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा कि अगर किसी तरह का हमला हो जाए, तो वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें। इस दौरान ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी।

यानी जरूरत पड़ने पर बिजली बंद कर दी जाए ताकि दुश्मन को लक्ष्य न दिखाई दे। महत्वपूर्ण कारखानों और ठिकानों को छिपाने की जल्दी व्यवस्था की जाएगी। निकासी योजना को अपडेट किया जाएगा और उसका अभ्यास (रिहर्सल) भी कराया जाएगा। गृह मंत्रालय ने यह निर्देश ऐसे समय में दिए हैं, जब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए विकल्पों पर विचार कर रहा है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। इनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रणनीतिक कदम उठाए हैं। पूरे सुरक्षा रणनीतिक सिस्टम को अलर्ट किया गया है। इससे पहले इस तरह का अभ्यास 1971 में किया गया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे समय में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश काफी अहम है। इससे पहले, रविवार को फिरोजपुर छावनी इलाके में 30 मिनट का ब्लैकआउट अभ्यास किया गया, जिसमें रात नौ बजे से 9:30 बजे तक सभी लाइटें बंद रहीं। किसी वाहन की लाइट जलती पाई गई तो उसे बंद करवाया गया। पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर रही और हर चौराहे पर तैनाती की गई। मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों पर जोर दिया जाएगा - हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना - हमलों के वक्त नागरिकों को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना - हमले के वक्त ब्लैकआउट करना - महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना - लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।