Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsPreparations Begin for Kainchi Dham Foundation Day on June 15
कैंची में एक माह तक चलेगा हनुमान चालीसा पाठ
भवाली के कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। 14 मई से मंदिर में अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ होगा। इस बार 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उम्मीद है। भक्तों के लिए अलग-अलग...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 5 May 2025 09:06 PM

भवाली। कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। एक माह पहले बुधवार 14 मई से मंदिर में अखंड हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होगा, जो 15 जून तक चलता रहेगा। इस बार मंदिर में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, लिहाजा तैयारियां और भव्य स्वरूप में की जा जाएंगी। भक्तों के मंदिर से जाने को अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने बताया कि 15 जून को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।