PM Modi promised will enter Lahore bring ten heads he should fulfil these promises said congress leader PM मोदी ने कहा था लाहौर तक घुसकर मारेंगे, एक के बदले लाएंगे दस सिर; कब पूरा होगा वादा: कांग्रेस नेता, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM Modi promised will enter Lahore bring ten heads he should fulfil these promises said congress leader

PM मोदी ने कहा था लाहौर तक घुसकर मारेंगे, एक के बदले लाएंगे दस सिर; कब पूरा होगा वादा: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को पहलगाम हमले को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ।

Jagriti Kumari एएनआई, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी ने कहा था लाहौर तक घुसकर मारेंगे, एक के बदले लाएंगे दस सिर; कब पूरा होगा वादा: कांग्रेस नेता

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। जहां एक तरफ सरकार ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का आश्वासन दिया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने भी इस कदम में केंद्र सरकार को समर्थन का ऐलान किया है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को सरकार की प्रतिक्रिया में देरी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उदित राज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाहौर में घुसकर मारने और एक के बदले दस सिर लाने की बात कही थी, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले आश्वासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार आखिर देरी क्यों कर रही है। उदित राज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सरकार को रोक कौन रहा है? एक के बदले दस सिर लाने की बात कही गई थी, लाहौर तक घुसकर मारेंगे, ऐसे वादे थे। तो इनको पूरा करने का समय आ गया है।”

उदित राज ने आगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा, "मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछना चाहता हूं कि आपको कौन रोक रहा है? देश की जनता जो चाह रही है, वो करिए।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस इस मसले पर सरकार के साथ खड़ी है। बता दें कि इससे पहले पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है।

ये भी पढ़ें:इन्हें कोई दुख नहीं; रविन्द्र रैना के जवानों संग रील बनाने पर भड़की कांग्रेस
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता ने नींबू-मिर्ची लगा उड़ाया राफेल का मजाक, BJP बोली- सेना का अपमान
ये भी पढ़ें:घुसपैठ पर गरजी भाजपा: हिमाचल में पाक नागरिकों को लेकर सरकार पर फूटा गुस्सा

पहलगाम में बर्बर हमला

बता दें कि आतंकियों ने बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। मारे गए लोगों में अधिकतर सैलानी थे जो कश्मीर की वादियों की सैर करने पहुंचे थे। इस बर्बर हमले के बाद सरकार ने पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सीमा चेता दिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस कदम भी उठाए हैं।