कांग्रेस नेता ने नींबू-मिर्ची लगा उड़ाया राफेल का मजाक, भड़की BJP बोली- ये सेना का अपमान
अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का चित्रण करते हुए एक खिलौना विमान प्रदर्शित किया, जिस पर नींबू और मिर्च लटके हुए थे और सरकार पर इनका उपयोग नहीं करने के लिए निशाना साधा। भाजपा ने कहा कि इसका मकसद सशस्त्र बलों का मनोबल गिराना है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा कि राफेल के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च’ कब हटेगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राय ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में राफेल विमान का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटाएगी?
उन्होंने अपनी आलोचना को और धार देने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से नींबू-मिर्च लटकाकर दिखाया और कहा कि पूरा भारत पहलगाम हमले का बदला लिये जाने का इंतजार कर रहा है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। राय ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन आज भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार कब इस पर गंभीरता से कोई ठोस कार्रवाई करेगी, लेकिन दुर्भाग्यवश, सरकार इन गंभीर मसलों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है।’’उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है।
कांग्रेस पर भड़की भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘‘पांचवें स्तंभ’’ बन गए हैं, जो सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का काम कर रहा है। भाजपा ने यह आरोप उस वक्त लगाया जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना राफेल’ दिखाकर पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ सरकार की संभावित जवाबी कार्रवाई के संदर्भ में उस पर कटाक्ष किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तानी सेना और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बीच तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्षविराम का उल्लंघन करके सीमा पार से भारतीय सशस्त्र बलों पर बमबारी कर रही है, जबकि विपक्षी नेता देश के भीतर से ही अपनी टिप्पणियों से उन पर निशाना साध रहे हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश
सत्तारूढ़ दल भाजपा का विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस पर यह ताजा हमला उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की तंज कसते हुए की गई उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने सरकार पर आतंकवादियों के खिलाफ कथित रूप से कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।त्रिवेदी ने कांग्रेस के कई नेताओं की पिछली टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि यद्यपि भारतीय मीडिया में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ किसी भी टिप्पणी के लिए शायद ही किसी पाकिस्तानी नेता का हवाला दिया जाता है, लेकिन पड़ोसी देश में भारतीय नेताओं को सरकार की आलोचना करने और भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल कथित रूप से गिराने के लिए अक्सर उद्धृत किया जाता है।
त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना से कहीं अधिक ताकतवर है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़ नेतृत्व का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, जब नेताओं के एक सुर में बोलने की बात आती है तो पाकिस्तान भारत से आगे है। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने के कांग्रेस के आधिकारिक रुख का मखौल उड़ाया तथा इसकी तुलना पाकिस्तान द्वारा शांति का समर्थन करने की घोषणा से की, जबकि वह पर्दे के पीछे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।