खेल : टेनिस - कैस्पर रूड मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बने
कैस्पर रूड ने मैड्रिड ओपन के फाइनल में जैक ड्रैपर को हराकर इतिहास रच दिया। उन्होंने मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले नॉर्वे के खिलाड़ी बनकर, एटीपी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में...

टेनिस : मैड्रिड ओपन के फाइनल में ड्रैपर को तीन सेट में शिकस्त दी, एटीपी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग से फिर शीर्ष 10 में शामिल हुए कैस्पर रूड मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बने यहां चैंपियन बनना मेरे बड़े लक्ष्यों में से एक था जिसके बारे में मैंने तब सपना देखा था जब मैं छोटा था। इसलिए इसे पूरा करना एक अविश्वसनीय एहसास है। -कैस्पर रूड, टेनिस खिलाड़ी, नॉर्वे मैड्रिड, एजेंसी। दुनिया के 14वीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैस्पर रूड ने रविवार को इतिहास रच दिया। वह मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए।
ढाई घंटे में जीते : 26 वर्षीय रूड ने रविवार को मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन के 23 साल के जैक ड्रैपर को 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। दो घंटे 29 मिनट तक चले मैच में रूड ने पहले सेट में 3-5 से पिछड़ने के बाद वापसी की और तीसरे सेट में अपने एकमात्र ब्रेक प्वांइट का फायदा उठाकर जीत पक्की कर ली। मैच के दौरान रूड ने नौ और ड्रैपर ने छह ऐस लगाए। इस जीत से रूड विश्व रैंकिंग में फिर से चोटी के 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। एटीपी की ताजा रैंकिंग में वह आठ स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 13 सितंबर, 2021 को करियर में पहली बार शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शुमार हुए थे। 13वां एकल खिताब : मैड्रिड के मनोला संताना स्टेडियम में इस खिताबी जीत के साथ उन्होंने अपना सातवां मेजर खिताब जीता। इसके अलावा यह 250 और 500 स्तर का उनका कुल 13वां एटीपी एकल खिताब है। रूड इससे पहले तीन बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उप-विजेता रह चुके हैं। 2022 में उन्हें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के अलावा 2023 में भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि रूड युगल में भी कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं लेकिन अब तक कोई खिताब नहीं जीत सके। सिनेर का डोपिंग प्रतिबंध खत्म, इटैलियन ओपन में करेंगे वापसी रोम। विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी यानिक सिनेर पर डोपिंग के लिए लगा तीन महीने का प्रतिबंध सोमवार को खत्म हो गया। वह अपने घरेलू टूर्नामेंट इटैलियन ओपन से कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। सिनेर ने इस साल के शुरू में लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्हें विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी से समझौते के तहत तीन महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इटैलियन ओपन में यह पहला अवसर होगा जब कोई स्थानीय खिलाड़ी विश्व के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में उतरेगा। 25 मई से शुरू होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से पहले यह आखिरी बड़ा क्ले कोर्ट टूर्नामेंट है। सिनेर को पहले दौर में बाई मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।