Shreya Keshari Tops Jharkhand ISC Exam with 98 50 Receives Scholarship स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को मिला 50 हजार रुपए का चेक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsShreya Keshari Tops Jharkhand ISC Exam with 98 50 Receives Scholarship

स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को मिला 50 हजार रुपए का चेक

देवघर की छात्रा श्रेया केशरी ने वर्ष 2024-25 की आईएससी परीक्षा में मानविकी विभाग में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को मिला 50 हजार रुपए का चेक

देवघर,प्रतिनिधि। वर्ष 2024-25 की आईएससी की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की मेधावी छात्रा श्रेया केशरी ने मानविकी विभाग में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह समाचार देवघर वासियों के लिए एक आनंददायक और गौरवान्वित करने वाला है। इसे लेकर संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियल ने खुशी व्यक्त करते हुए स्टेट टॉपर बनी छात्रा श्रेया केशरी को छात्रवृति प्रदान करने का निश्चय किया। इसी क्रम में सोमवार को संत फ्रांसिस स्कूल देवघर प्रांगण में समस्त छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ने श्रेया के माता-पिता को शॉल देकर सम्मानित किया तथा छात्रा श्रेया केशरी को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

इसके साथ की स्कूल के प्राचार्य ने श्रेया के पिता रवि कुमार केशरी और माता नीतू केशरी को बधाई दी। मौके पर संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य ने यह घोषणा किया कि कक्षा दशम में जो छात्र 90 प्रतिशत अंक लाएंगे, उन्हें प्लस टू में फीस में रियायत मिलेगी। मौके पर स्टेट टॉपर छात्रा श्रेया केशरी ने कहा कि एक दिन स्कूल एसेम्बली में फादर अब्राहम के संबोधन से वह बहुत प्रभावित हुई और उसने निश्चय किया कि आईएससी की परीक्षा में वह राष्ट्र स्तर या राज्य स्तर पर प्रथम आने का प्रयास करेगी। श्रेया केशरी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अपने माता-पिता को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।