Pakistani cyber groups target India again many defense websites hacked पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistani cyber groups target India again many defense websites hacked

पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक

india pakistan tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकर्स ने एक बार फिर से भारत को निशाना बनाया है। इस साइबर हमले में पाक आधारित हैकर्स ने रक्षा वेबसाइट्स को निशाना बनाकर सुरक्षा बलों का डाटा निकालने की कोशिश की है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में लगातार तनाव बना हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान स्थित कई साइबर समूहों भारत के ऊपर साइबर हमला किया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की रक्षा वेबसाइट्स को निशाना बनाया। रक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के अनुसार हैकर्स ने साइबर हमलों के जरिए सुरक्षा कर्मियों की संवेदनशील जानकारी, जैसे की उनके लॉगिन पासवर्ड्स वगैरह निकालने की कोशिश की है।

अपडेट की जा रही है।