Anpara Power Plant Achieves Record Low Oil Consumption and Heat Rate सर्वश्रेष्ठ हीटरेट, मानक से कम सहायक संयंत्र खपत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnpara Power Plant Achieves Record Low Oil Consumption and Heat Rate

सर्वश्रेष्ठ हीटरेट, मानक से कम सहायक संयंत्र खपत

Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर ने तेल खपत, हीट रेट और सहायक संयंत्र खपत में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में यह प्रदेश को सबसे सस्ती बिजली देने में अग्रणी है। परियोजना के मुखिया जेपी कटियार ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 5 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
सर्वश्रेष्ठ हीटरेट, मानक से कम सहायक संयंत्र खपत

अनपरा,संवाददाता। 2630 मेगावाट क्षमता के अनपरा बिजलीघर ने तेल खपत,हीट रेट और सहायक संयंत्र खपत में उत्पादन निगम के तमाम बिजलीघरों में अव्वल स्थान हासिल किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती बिजली देने वाले अनपरा बिजली घर ने तेल खपत,आक्जलरी कन्जम्शन और हीट रेट में यूपीईआरसी के निर्धारित मानक से भी कही बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रबन्ध निदेशक डा रूपेश कुमार ने इन उपलब्धियों के लिए परियोजना के मुखिया जेपी कटियार और उनकी टीम को प्रशंसा पत्र निर्गत कर चालू वित्तीय वर्ष में और बेहतर परफारमेंस की उम्मीद जतायी है। सोमवार को अनपरा विदेश अतिथिगृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार ने बताया कि ताप विद्युत गृह ने अभी तक की न्यूनतम सहायक संयत्र खपत 6.01 प्रतिशत हासिल की है जो उप्र नियामक आयोग के निर्धारित मानक 6.25 प्रतिशत से भी कम रही है।

इसी क्रम में हीटरेट अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2303 किलो कैलोरी प्रति यूनिट रहा है जो निर्धारित मानक 2374 किलो कैलोरी से भी कम है। इसी क्रम में अनपरा बिजलीघर ने तेल खपत में भी रिकार्ड कमी की है। बिजलीघर ने महज 0.242 मिली लीटर प्रति यू निट का तेल खपत हासिल किया है जो तय मानक 0.5 एमएल प्रति यूनिट से भी कम बताया गया है। सीजीएम ने बताया कि बीते साल ओवरहॉलिंग के दौरान पांच सौ मेगावाट की पांचवी और सातवीं इकाई की टरबाइन में खराबी का पता लगने के कारण अनुरक्षण कार्य बाधित रहा और उत्पादन में कमी आयी थी लेकिन अब बिजलीघर की सभी इकाइयों वर्तमान में लगभग पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर रही है। अप्रैल म

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।