Flood Control Measures Manual Gauges Installed on Budhi Gandak River बूढ़ी गंडक के जलस्तर की निगरानी को 50 स्थानों पर लगेंगे गेज, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFlood Control Measures Manual Gauges Installed on Budhi Gandak River

बूढ़ी गंडक के जलस्तर की निगरानी को 50 स्थानों पर लगेंगे गेज

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर की निगरानी के लिए जल संसाधन विभाग मैन्युअल मीटर गेज लगाएगा। इससे हर तीन किलोमीटर पर जलस्तर पर नजर रखना आसान होगा और बाढ़ से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
बूढ़ी गंडक के जलस्तर की निगरानी को 50 स्थानों पर लगेंगे गेज

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर पर निगरानी रखने के लिए जल संसाधन विभाग का बाढ़ नियंत्रण प्रभाग अब जगह-जगह मैन्युअल मीटर गेज लगाएगा। इन गेजों के लग जाने से करीब हर तीन किलोमीटर के दायरे में नदी के जलस्तर पर नजर बनाए रखने में आसानी होगी। साथ ही इससे मिले आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण कर बाढ़ से होने वाले नुकसान पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी। इसके लिए बूढ़ी गंडक बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, मुजफ्फरपुर ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मीटर गेज लगाने के लिए नदी के प्रवाह का अध्ययन करने के साथ ही जगह चयन में विभागीय अधिकारी और अभियंता जुट गए हैं।

प्रवाह संबंधी रिपोर्ट मिल जाने और जगह चयन पूरा करने के बाद मीटर गेज पिलर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले भी गेज पिलर लगाने का प्रस्ताव बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने मुख्यालय को भेजा था पर अधिक खर्च आने की बात कह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था। उस समय 100 से अधिक जगहों पर ऐसे गेज पिलर लगाने की बात थी। इसे बाद में संशोधित कर मुख्यालय को भेजा गया था। अब मुख्यालय से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के साथ इसे लगाने की राह आसान हो गई है। बाढ़ से बचाव को बांध का होगा पक्कीकरण: इस बीच बांधों को सुरक्षित करने के लिए 6.64 करोड़ की लागत से डाउनस्ट्रीम में बांध को 43.70 किमी से 46.30 किमी के बीच पक्का किया जाएगा। तीन किमी में होनेवाले इस काम को अगले साल 31 मार्च तक काम पूरा करा लेने का लक्ष्य रखा गया है। पक्कीकरण होने से नदी किनारे बसी एक लाख की आबादी को बाढ़ से बचाया जा सकेगा। इसके लिए निविदा निकाली जा चुकी है। इस पर अंतिम निर्णय इस महीने की 27 तारीख को होगा। बयान: स्थल चयन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा नदी के प्रवाह का अध्ययन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि पानी का दबाव अधिक होने पर बांधों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। - एस प्रभाकर, कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।