Tragic Accident Two Workers Electrocuted During Painting Job in Bulandshahr कंपनी में पुताई कर रहे कर्मचारी की करंट से मौत, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTragic Accident Two Workers Electrocuted During Painting Job in Bulandshahr

कंपनी में पुताई कर रहे कर्मचारी की करंट से मौत

दादरी के नगला चमरू गांव में सोमवार को एक पुताई के दौरान करंट लगने से दो कर्मचारी घायल हो गए। 19 वर्षीय अंकित और 38 वर्षीय महावीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महावीर की मौत हो गई। अंकित का इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 5 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी में पुताई कर रहे कर्मचारी की करंट से मौत

दादरी, संवाददाता। जारचा कोतवाली क्षेत्र के नगला चमरू गांव स्थित कंपनी में सोमवार को पुताई कर रहे दो कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। दूसरे का इलाज चल रहा है । नगला चमरू गांव में हाइजीन प्लस कंपनी है। कंपनी में पुताई का कार्य चल रहा है। सोमवार को जनपद बुलंदशहर के रहने वाले 19 वर्षीय अंकित और 38 वर्षीय महावीर पुताई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ये दोनों लोहे की सीढ़ी को उठाकर एक ओर से दूसरी ओर रखने लगे। इसी दौरान सीढ़ी बिजली की लाइन से छू गई।

इससे उसमें करंट उतर गया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सिकंदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महावीर की मौत हो गई। अंकित का इलाज चल रहा है। महावीर की मृत्यु की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों का कहना था कि महावीर परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।