सदर पीएचसी में दिव्यांगता शिविर, पांच बच्चे चयनित
बक्सर में दिव्यांगता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। 15 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर होंगे। चयनित बच्चों को सदर अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिलेगा। कुल 20 बच्चों की जांच की गई,...

जोश बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे आगामी 15 मई तक दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा बक्सर, निज संवाददाता। उच्च न्यायालय के किशोर न्याय की निगरानी समिति के आलोक में वरीय अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सदर पीएचसी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पांडेयपट्टी, जलालपुर, बड़की सारीमपुर, नदांव, बलुआ एवं कमरपुर पंचायत से बच्चे शामिल हुए। जिसमें हर्ष कुमार यादव, चंदा कुमारी, अंशु चौधरी, श्रेया कुमारी व रौनक कुमारी को दिव्यांगता के लिए चयनित किया गया। चयनित बच्चे आगामी गुरूवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे।
शिविर में डॉ. विन्ध्याचल सिंह, डॉ. तौहीद आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आगामी 15 मई तक दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तिथि घोषित की गई है। जिसके तहत संबंधित प्रखंडों के कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में 10 दिव्यांग किए गए चिन्हित इटाढ़ी। उच्च न्यायालय के किशोर न्याय की निगरानी समिति के वरीय अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र और विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 20 दिव्यांग बच्चों की जांच हुई। जिसमें 10 बच्चों को दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया। हालांकि, प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर में दिव्यांगों की संख्या ना के बराबर रही। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार, साइकोलॉजिस्ट मिराज अली, स्विच एंड हियरिंग हेमंत कुमार शाह, डॉक्टर शशि भूषण शर्मा व दीपक कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।