राजकीय पॉलिटेक्निक में लगाई गई प्रोजेक्ट प्रदर्शनी
मुजफ्फरपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक में फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने नवाचार और रचनात्मकता से कई उपयोगी डिवाइस बनाए। प्राचार्य ने सभी प्रोजेक्ट का...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में सोमवार को फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विभिन्न शाखा के फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने नवाचार और रचनात्मकता का प्रयोग कर कई डिवाइस बनाए, जिसका इस्तेमाल दैनिक जीवन से लेकर पेशेवर कार्यों के लिए किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को देखा और उनके प्रॉब्लम स्टेटमेंट के आधार पर दिए गए सॉल्यूशन की जानकारी ली। कॉलेज के स्तर से सभी शाखा के दो-दो शिक्षकों को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया गया है। समिति सभी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कर टॉप थ्री प्रोजेक्ट का चयन करेगी।
विद्यार्थियों को कॉलेज के स्तर से सम्मानित भी किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के बाद इसका परिणाम जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।